धर्मेंद्र राठौड़ का अजमेर आगमन पर कॉंग्रेसजनों ने किया स्वागत

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ 31 जनवरी बुधवार को अजमेर के कांग्रेस जनों से करेंगे जन संवाद
मंगलवार को अजमेर आगमन पर कॉंग्रेसजनों ने किया स्वागत

अजमेर 30 जनवरी ( ) राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री धर्मेंद्र राठौड़ 31 जनवरी बुधवार को दोपहर 12:15 बजे अजमेर क्लब में अजमेर के कॉंग्रेसजनों से जन संवाद करेंगे l श्री धर्मेंद्र राठौड़ मंगलवार को दोपहर में अपने पैतृक गांव नांद जाते समय कुछ समय के लिए आर टी डी सी होटल खादिम में रुके जहाँ स्थानीय कॉंग्रेसजनों प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष व पार्षद हमीद चीता, भंवर सिंह राठौड़, गणेश चौहान, हेमंत जसोरिया व निमेश चौहान, भवानी धाबाई, आरिफ खान, युनुस शेख, राजेश ओझा, राजेश घोड़ीवाल, सम्राट उंटडा व निर्मल पारीक आदि पदाधिकारियों ने साफ़ा पहनाकर, माल्यार्पण कर व बुके भेंट कर स्वागत कियाl श्री राठौड़ ने इन पदाधिकारियों से राजनैतिक चर्चा भी करी, इसके पश्चात श्री राठौड़ नांद गांव के लिए प्रस्थान कर गये l
श्री राठौड़ बुधवार को सुबह स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात दोपहर 12:15 बजे अजमेर क्लब में अजमेर के कांग्रेसजनों से संवाद करेंगे उसके पश्चात दोपहर लगभग 1:30 बजे अजमेर क्लब में ही मीडिया के बंधुओं से संवाद करेंगे l

भवदीय

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!