श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने जरूरतमंद दिव्यांगो को किया उपकरणो का निःषुल्क वितरण

दिनांक 30.01.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर सदैव जनसेवा के कार्यो को प्राथमिकता प्रदान करते हुऐ जनकल्याण के कार्याे को करती है एवं द्विव्यांगों के प्रति सदैव विषेष संवेदनाऐ रखती है एवं समय समय पर द्विव्यांगों को लाभ प्रदान करती रहती है इस कडी में आज जिला प्रमुख द्वारा विगत जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का चिन्हीकरण श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर से करवाकर पात्र जरूरतमंद दिव्यांगो को 2 ट्राईसाईकिल एवं 2 व्हीलचेयर का निषुल्क वितरण किया। जिला प्रमुख के कर-कमलो से उपकरण प्राप्त करने पर दिव्यांगो द्वारा जिला प्रमुख का आभार प्रकट किया गया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
दिनांक 30.01.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।

1. समस्त ग्रामवासी कुचील ने अवगत कराया कि ग्राम कुचील तह. किषनगढ़ में लगभग 200 वर्ष पुराना ऐतिहासिक किला था जिसमें 70 वर्ष पहले पुलिस चौकी एवं 30 वर्ष पटवार घर चला परन्तु वर्तमान सरपंच ने उक्त किले को तोड़कर उसमे से 100 ट्रॉली पत्थर, करीब 400 पट्टी पटाव, किवाड़, जंगला, जाली सहित उसका समस्त मटैरियल स्वयं के कुंए पर ले गया। गांव के लोगो द्वारा उसका विरोध करने पर उसने राजनैतिक धोंस जमाकर धमकाते हुये कहा कि तुम लोग मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते हो। दिनांक 15.01.2024 को ग्राम पंचायत में कैम्प लगा जिसमे सांसद महोदय, तहसीलदार, एवं विकास अधिकारी को भी इस संबंध अवगत करवाया गया। प्रार्थीगण ने किले की जॉच कर विधिनुसार कार्यवाही करते हुये दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
2. राजू सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत समिति भिनाय ने अवगत कराया कि धांतोल ग्राम पंचायत के किसी भी गांव में आज दिनांक तक साफ सफाई का कार्य नही किया गया है तथा नाली की सफाई के नाम पर लाखों रूपये पिछले 4 वर्षो में उठा लिये गये। भिनाय पंचायत समिति में कई बार इस संबंध में षिकायत दी गई परंतु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई। खेल मैदान सहित विभिन्न विकास कार्यो में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। प्रार्थी ने उक्त सभी कार्यो की जांच करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. रतनलाल भील सरपंच ग्राम पंचायत सतावड़िया पंचायत समिति मसूदा ने अवगत कराया कि गांव में स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र हमेषा बन्द रहता है। किसी भी तरह की मेडिकल संबंधी समस्या होने पर ए.एन.एम. कमला देवी किसी भी मरीज को नही देखती है, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जामोला जाने को कह देती है। समय पर ड्यूटी पर नहीं आती है साथ ही ग्रामीणो के साथ बद्तमीजी से पेष आती है। प्रार्थी ने उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
4. कैलाष चन्द खटीक पुत्र श्री रोडू खटीक ने अवगत कराया कि प्रार्थी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथगढ़ राममालिया पंचायत समिति भिनाय में अध्यापक पद पर पदस्थापित है। निदेषक प्रारंभिक षिक्षा बीकानेर द्वारा प्रार्थी को अजमेर जिला आवंटित किया गया था परन्तु जिला षिक्षा अधिकारी अजमेर द्वारा केवल 2 ही पदो पर काउंसलिंग करवाई गई। स्थानीय षिक्षा विभाग ने अजमेर जिले के एक भी विद्यालय को शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड नहीं करवाया गया जिससे प्रार्थी को नवगठित जिला केकड़ी के विद्यालय में पदस्थापित होना पड़ा। प्रार्थी ने निदेषालय बीकानेर द्वारा आवंटित किये गये अजमेर जिले में ही नियुक्ति करवाने हेतु निवेदन किया है।
5. मांगू पुत्र बालू निवासी पाण्डरवाड़ा, ढसूक ने अवगत कराया कि प्रार्थी कई वर्षो से झोपड़ी में निवास कर रहा है। पक्का मकान नही होने की स्थिति में कई प्राकृतिक आपदाओ का सामना करना पड़ता है। पक्के मकान हेतु पंचायत समिति में भी कई बार आवेदन किया गया परन्तु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई। प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान स्वीकृत करने हेतु निवेदन किया है।
6. बाबूलाल गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत नागोला, पंचायत समिति भिनाय ने अवगत कराया कि ग्राम बडला एवं रेबारियो की ढाणी में आंगनबाड़ी भवन काफी वर्षो से निजी भवनो में चल रहे है वहां पर कोई भी व्यवस्था नही है। अतः आंगनबाड़ी के बच्चो की समस्या को ध्यान में रखते हुये अतिषीघ्र आंगनबाड़ी भवन बनवाने हेतु निवेदन किया है।
7. मोहन लाल शर्मा वार्डपंच ग्रा.प. लोहरवाडा पंचायत समिति श्रीनगर ने ग्राम जसवन्तपुरा में मिश्री खाती के घर से मोहन शर्मा के मकान तक स्वीकृत ब्लॉक रोड़ मय नाली निर्माण को अतिषीघ्र चालू करवाने हेतु निवेदन किया है।
8. कॉलोनीवासी प्रज्ञा विहार कॉलोनी पुराना बड़गांव ने अवगत कराया कि केर वाली माताजी मंदिर के पास पुराना बडगांव सेदरिया ग्राम पंचायत में है वहा पर पानी की पाईप लाईन डली हुई नही है । प्रार्थीगण ने पाईपलाईन डलवाने हेतु निवेदन किया है।
9. मीना देवी निवासी एल.आई.सी. कॉलोनी नाला पास आंतेड़ वार्ड 74 वैषाली नगर, अजमेर ने अवगत कराया है कि प्रार्थीया को खाद्य सामग्री नही मिल रही है। प्रार्थिया ने खाद्य सामग्री निषुल्क दिलवाने हेतु निवेदन किया है।

बैठक में श्री ललित गोयल मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्रीमती प्रियंका तलानिया अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेष सिंधी लोकपाल (महानरेगा), जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, डॉ. अनुज पिंगोलिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री संजय सावलानी उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्री शंकर लाल मीणा संयुक्त निदेषक, कृषि विभाग अजमेर, श्री तेजकरण लेखाधिकारी षिक्षा विभाग, अजमेर, श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), श्री गोपाल गर्ग, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री अनिल अरोड़ा सहायक अभियंता (निर्माण), श्रीमती सुनीता वरिष्ठ विधि अधिकारी, श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़ जिला कार्यक्रम समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन, जिला परिषद अजमेर, श्री आई.सी.खण्डेलवाल, श्री दिलीप जादवानी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!