भाजपा ने की भारतीय सैनिकों की हत्या की भत्सर्ना

अजमेर । भा.ज.पा. शहर जिला अजमेर ने जम्मू में सीमा पर तैनात भारत के 2 सैनिकों की पाकित्सान सेना द्वारा भारत की सीमा में प्रवेष कर की गई नृषसं हत्या की कड़ी भर्त्सना की है । भाजपा ने कहां कि पाकिस्तान बार-बार एक तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाता है वही दूसरी तरफ हमेषा की तरह पीठ पर छूर्रा घोपने की नीति पर चल रहा है । भाजपा अध्यक्ष रासासिंह रावत विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, श्रीकिषन सोनगरा, अरविन्द यादव, धमेन्द्र गहलोत, सोमरन्त आर्य, कैलाष कच्छावा, यूवा मोर्चा के नीरज जैन,देवेन्द्रसिंह शेखावत  पूर्णाषंकर दषोरा, षिवषंकर हेड़ा धर्मेष जैन, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सरोज जाटव, कंवल प्रकाष, तुलसी सोनी, आनन्दसिंह राजावत, रमेष सोनी, नरपतसिंह, घीसू गढ़वाल सहित भाजपा नेताओं ने पाकिस्तान के इस कृत्य की निन्दा की एवं कहां कि पाकित्सान भारत में यूपीए सरकार के कमजोर मनोबल के कारण बार-बार इस प्रकार की घटना को दोहरा रहा है । भाजपा नेताओं ने जम्मू में शहीद हुये जवानों की शहादत को श्रृद्वा सुमन अर्पित करते हुये रक्षा मंत्री ए.के.एन्टोनी के इस्तीफे की मांग के साथ ही सरकार से मांग की कि पाकिस्तान का इस हरकत के लिये भारत के स्वाभिमान के अनुरूप कड़ा जवाब दे ।
भाजपा शहर जिला अजमेर ने आज रेल मंत्री पवन बंसल द्वारा यात्री रेल किराये में की गई वृद्वि को वापस लेने की मांग के साथ ही कहां कि पहले से महगांई से पीड़ित मध्यम, गरीब व आम व्यक्ति पर यह गहरा आद्यात है । भाजपा ने कहां कि पूर्व में ही कई बार पेटोल, डीजल, रसोई गैस सहित आम उपभोक्ता की अन्य वस्तुयें अत्यधिक महंगी होने से आम आदमी हताष है तथा अपना जीवन यापन करने में संकट का सामना कर रहा है ऐसे में यात्री रेल किराये में बढ़ोतरी से आम जीवन और दुष्वार हो जायेगा ।
 -अरविन्द यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
9414252930
error: Content is protected !!