गणेश निमंत्रण के साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम के कार्यक्रमों का शुभारंभ

भारत विकास परिषद अरावली अजमेर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष की आगामी 10 फरवरी 2024 शनिवार को विजयलक्ष्मी पार्क में सामूहिक विवाह सम्मेलन परिणय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
शाखा संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद अरावली द्वारा प्रतिवर्षित जरूरतमंद परिवार के जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया जाता है इसके अंतर्गत इस वर्ष चौथी बार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 10 फरवरी को विजयलक्ष्मी पार्क में किया जाएगा शाखा सचिव रितेश करने बताया कि 10 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे राजकीय संग्रहालय से सभी दूल्हों की बारात प्रारंभ होगी और नया बाजार चोपड़ा से आगरा गेट होते हुए विजयलक्ष्मी पार्क पहुंचेगी।
अध्यक्ष रौनक सोगानी ने बताया कि इस वर्ष इस कार्यक्रम में शहर के 6 जोड़े विवाह कर रहे हैं जिसके लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है इस कार्यक्रम में वधु को कन्यादान में घर गृहस्ती के सामग्री की लगभग 65 वस्तुएं भेंट की जाएगी।
कार्यक्रम के संयोजक पुनीत बंसल ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग टोलियां बनाई गई है।
कार्यक्रम के रीति रिवाजों के अंतर्गत आज गणेश निमंत्रण गेट स्थित गणेश जी के मंदिर पर किया गया ।

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!