इलेक्टोरल बॉण्ड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कांग्रेसियों ने बताया सत्यमेव जयते

अजमेर ।अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मामराज सेन ने इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक ठहराने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक एवं स्वागतयोग्य बताया है।
कांग्रेसियों ने प्रेस वक्तव्य जारी कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सत्यमेव जयते । उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम किया। बाण्ड से राजनीतिक चंदे की पारदर्शिता को खत्म किया और सत्ताधारी पार्टी भाजपा को सीधे लाभ पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड आजाद भारत के सबसे बड़े घोटालों में से एक है। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने यह साबित कर दिया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड एनडीए सरकार का एक बड़ा घोटाला है।
उन्होंने कहा कि यह देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए बेहद ही जरूरी फैसला है।

error: Content is protected !!