चोयल स्कूल ऑफ़ मिलिंग टेक्नोलॉजी द्वारा सेमिनार आयोजित

“FEMMEFUTURE”
Building Bridges for Women Entrepreneurs

महिला उद्यमियों को उनके उद्यमी सफर में मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करने के लिए “फेमफ्यूचर” आयोजित किया गया है। यह सेमिनार महिलाओं को व्यापारिक चुनौतियों का सामना करने, नए अवसरों को खोजने और उनके व्यवसाय में उन्नति के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

इस सेमिनार के माध्यम से, आपको विभिन्न महिला उद्यमियों के साथ मेंटरशिप सत्र मिलेगा जो उन्हें व्यापारिक मामलों में मार्गदर्शन, व्यापारिक चुनौतियों को हैंडल करना, व्यापारिक चुनौतियों को समझाना और उन्हें हल करने के लिए तकनीकों किन तकनीकों का प्रयोग करना चाहिए इन पर पजानकारी प्राप्त होगी एवं महिला उद्यमियों को अपने व्यवसाय में नए और अनछुए अवसरों की खोज करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा।

*इस सेमिनार में आप अपने उद्यमी सफर की कहानी को साझा कर सकते है, कृपया आप अपना 2 से 5 मिनट का एक वीडियो शेयर करें।*
*आपके द्वारा प्रस्तुत सर्वश्रेठ वीडियो का चयन कर पुरस्कार दिया जाएगा*

फ्री रजिस्ट्रेशन के लिए, कृपया यहाँ क्लिक करें – https://forms.gle/QuqRUnEdyLuhhdk39

स्थान: चोयल टावर, शालीमार कॉलोनी, आदर्श नगर, अजमेर
दिनांक: 24 फरवरी 2024, शनिवार
समय: दोपहर 03:00 से शाम 05:00 बजे तक

For more information
Call: 83067 86167

error: Content is protected !!