भगवान महावीर स्वामी एवं आचार्य विद्यासागर पैनोरमा की घोषणा के लिए जैन समाज अजमेर ने जताया आभार

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच अजमेर एवं सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी का आज हार्दिक अभिनंदन किया गया

जागृति मंच के द्वारा गुरुवर आप बहुत याद आएंगे स्मृति श्री देवनानी जी को भेंट किया गया मंच के प्रवक्ता संदीप बोहरा ने बताया कि वर्तमान राजस्थान सरकार ने अजमेर में आचार्य विद्यासागर जी के नाम से पैनोरमा की घोषणा कल की भगवान महावीर स्वामी के 2550 का जन्म कल्याणक इस वर्ष संपूर्ण विश्व बनाएगा राजस्थान सरकार ने श्री महावीर जी तीर्थ में भगवान महावीर स्वामी पैनोरमा की घोषणा भी की है दोनों घोषणाओं का स्वागत करने के लिए आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का अभिनंदन किया गया है

प्रवक्ता संदीप बोहरा ने बताया कि राजस्थान सरकार का यह बहुत बड़ा तोहफा अजमेर समाज को है जब आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की दीक्षा स्थली के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु बाहर से आते हैं उन्हें इस पैनोरमा की घोषणा के पश्चात आचार्य श्री के जीवन वृतांत के विषय में बहुत कुछ जानने को मिलेगा और धर्म संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सरकार की सार्थक पहल का स्वागत किया है और भरोसा दिलाया है कि धर्म संस्कृति दिन प्रतिदिन बढ़ावा दिया जाएगा
राज्य सरकार की इस घोषणा से अजमेर की ख्याति और वैभव और महकेगा

धार्मिक दृष्टिकोण से अजमेर वैसे भी विश्व मानचित्र पर अपना एक अलग स्थान रखता है राजस्थान सरकार कि नई पहल से आचार्य विद्यासागर जी महाराज की उत्कृष्ट प्रभावना हो सकेगी

धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लाखावत साहब का भी समाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया वर्तमान में जयपुर में ही विराजमान है लखावत साहब फोन पर ही बात कर समाज बंधुओ ने धन्यवाद ज्ञापित किया

स्वागत करने वालों में सुनील जैन होकरा बसंत सेठी अरविंद सेठी मनीष पाटनी पूजा सेठी कमल सोगानी विपिन चांदीवाल एवं जागृति मंच अजमेर के कार्यकर्ता उपस्थित थे

error: Content is protected !!