गुलाल से तिलक लगा सादगी पूर्वक मनाया होली स्नेह मिलन
ब्यावर। सेवा क्षेत्र में अग्रणी महावीर इंटरनेशनल रॉयल द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों को गुलाल से तिलक लगाकर होली स्नेह मिलन मनाया गया। चंग के साथ पारम्परिक होली से जुड़े लोक गीत को गाते हुए सभी सदस्यों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। उसके बाद ठंडाई एवं अल्पाहार का आयोजन हुआ। इस मौके पर सभी सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के आयोजनकर्ता पदाधिकारीयों एवं संयोजको को सदस्यों द्वारा होली स्नेह मिलन का आयोजन रखने के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर संस्था सदस्या राजलक्ष्मी धारीवाल का जन्मदिवस भी सभी सदस्यों द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर अशोक पालडेचा, रूपेश कोठारी, अभिषेक नाहटा, मुकेश गांग, मुकेश बाफना, गौतम रांका, पुष्पेन्द्र चौधरी, मनोज रांका, अशोक रांका, पदम बिनायकिया, रवि बोहरा, सुरेन्द्र रांका, प्रदीप मकाना, मोहित कांठेड़, राजेश सुराणा, नरेंद्र सुराणा, राहुल बाबेल, बाबूलाल आच्छा, दीपक साँखला, पंकज दक, जितेन्द्र धारीवाल, कमल पगारिया, श्रेणिक बिनायकिया, रोहित मुथा, कांता पालडेचा, पूजा कोठारी, रेखा नाहटा, सविता बाबेल, पायल रांका, नीता दक, राजलक्ष्मी धारिवाल, रौनक बोहरा, मंजू बाफना, हेमलता नाहर, अनिता पगारिया, रूपा कोठारी, सन्ध्या बोहरा, नीतू साँखला, अंजना रांका, टीना रांका, रेखा सुराणा, पूनम मकाना, रेखा गांग आदि उपस्थित हुये।
योगेंद्र मेहता
सहसचिव
महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर