राजस्थान दिवस पर संभागीय आयुक्त ने जैन नसिया जी मे आकर दी बधाई व शुभकामनाएं

आज भी ऐसा लगता है कि अभी कुछ समय पूर्व ही इसका निर्माण हुआ है – डॉ. महेष शर्मा

आज दिनांक 30 मार्च 2024 – राजस्थान की स्थापना दिवस पर आज संभागीय आयुक्त डॉ महेश शर्मा परिवार सहित सोनी जी की नसियां व ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली के दर्शन हेतु पहुंचे। सोनी जी की नसियां पहुंचने पर प्रमोद सोनी के द्वारा उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रकाष जैन ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. महेष शर्मा व उनके परिवारजन द्वारा आदिनाथ भगवान के दर्शन करने के पश्चात स्वर्णमई अयोध्या नगरी को देखकर अभिभूत रह गए। कैलिफोर्निया से आए उनके दामाद अभिषेक ने कहा कि यह अकल्पनीय है उस समय बिना किसी टेक्नोलाजी व सुविधाओं के इतना सुंदर कार्य सोच से परे हैं। संभागीय आयुक्त श्रीमान शर्मा जी ने कहा कि इतने वर्षों तक इस धरोहर को संभालने का जो काम सोनी परिवार ने किया वह भी अपने आप में साधुवाद के पात्र है। आज भी जैसे लगता है कि अभी कुछ समय पूर्व ही इसका निर्माण हुआ है। राजस्थान दिवस पर संभागीय आयुक्त का जैन नसिया जी मे आकर राजस्थान दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देना गौरव की बात है। इस दौरान नवीन जैन, नरेंद्र जैन, लोकेश ढिलवारी भी मौजूद रहे।
डॉ महेश शर्मा परिवार का ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली पहुंचने पर सुकांत भैया के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। मैनेजमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष वेद जी ने अतिथियों को तिलक लगाया। मुनि सुब्रत नाथ भगवान के दर्शन करने के पश्चात पहाड़ी पर निर्मित 24 जिनालय कैलाश पर्वत आदि का अवलोकन करते हुए गौशाला पहुंचे तत्पश्चात स्थानीय भोजन शाला में भोजन करने के पश्चात कहां की ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र की व्यवस्थाएं बहुत सुंदर है। अंत में संभागीय आयुक्त ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।
भवदीय
(प्रकाष जैन)
मो. 9829332777

error: Content is protected !!