“नवदुर्गा स्वरुप मेकअप” प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड मेकअप आर्टिस्ट में ‘आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नवसंवत्सर के अवसर पर बासंती नवरात्र के उपलक्ष में फैशन डिजाइनिंग एंड मेकअप आर्टिस्ट विभाग द्वारा “नवदुर्गा स्वरुप मेकअप” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने शक्तिस्वरूपा माँ भगवती के नवस्वरूपों का रूप धारण कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मां कालरात्रि स्वरुप में पायल प्रजापति व मुस्कान कुरैशी ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. आर.सी. लोढ़ा ने छात्राओं को कल्पना चावला, इंदिरा गाँधी जैसी कई प्रेरणादायी स्त्रियों के उदाहरण देकर अपने दम पर कुछ कर दिखाने के जज्बे के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिक्षण समिति के मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने मां दुर्गा के सभी स्वरूपों को आधुनिक नारी से जोड़ते हुए छात्राओं को नारी शक्ति की महत्ता बताई। उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अकादमिक प्रभारी डॉ.नीलम लोढ़ा ने छात्राओं का उत्साह वर्द्धन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि कला भावाभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर व्याख्याता फैशन डिजाइनिंग छवि गरवाल, रितु प्रजापति, शबाना शेख एवं मेकअप आर्टिस्ट व्याख्याता सुमन अग्रवाल, प्रियंका मंगरोला तथा मास कम्युनिकेशन प्रवक्ता सुश्री पूजा कांजानी सहित समस्त संकाय सदस्यों व छात्राओं द्वारा मां दुर्गा की स्तुति की गयी।

प्राचार्य
डॉ. आर. सी. लोढ़ा
श्री वर्द्धमान पी. जी. कन्या महाविद्यालय,
ब्यावर

error: Content is protected !!