कॉमन कॉज सोसायटी अजमेर की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन

lohiya
jain
अजमेर 12 अप्रेल। कॉमन कॉज सोसायटी अजमेर की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
अध्यक्ष एच.एम.जैन, कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक बैंजल, उपाध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) निर्मला नुवाल, महासचिव श्री विनीत लोहिया, सचिव संगठन सीताराम गोयल, सचिव वित्त, अजीत अग्रवाल। सदस्य डॉ. राजेन्द्र तेला, डॉ. एम.के. झा, धनराज चौधरी, रमाकांत अग्रवाल एवं सुनील जालौरी।
संस्था की अग्रिम कार्य योजनाओं को प्रारूप देने हेतु इस माह के अंत में बैठक आयोजित की जाऐगी, इसमें आनासागर को प्रदुषण मुक्त कराने, शहर की यातायात व्यवस्था, सड़को के नवीनीकरण, शहर को पोलिथीन मुक्त कराने एवं अन्य प्रकरणों पर विचार विमर्श कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्णय लिए जाऐगे। यह संस्था सदैव सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित रहते हुए कार्य करती है।
विनित लोहिया
9549860966

error: Content is protected !!