बुजुर्गो का सम्मान एवं पंचांग विमोचन कर की आतिशबाजी

चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव-2024 पन्द्रहवें दिन
प्रेस विज्ञप्ति
अजमेर 14 अप्रैल, पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति द्वारा चलाए जा रहे चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव के तहत पन्द्रहवें दिन रविवार को आदर्श सिंधी पंचायत द्वारा प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्श नगर, अजमेर में विशाल सांस्कृतिक संध्या पर झूलेलाल भगवान के गीत व भजनों की प्रस्तुति के साथ बुजुर्गों का सम्मान, पंचांग विमोचन और भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के संरक्षक दादा नारायण दास, अध्यक्ष गुरबख्श मीरानी द्वारा आराध्य देव झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष पूजन पंचमाहजोत प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मंच संचालन जगदीश अभिचन्दानी, सुमन भम्भानी और लता गागनानी ने किया।
महासचिव लाल नाथानी ने अतिथियों का स्वागत कर सिंधी समाज के विभिन्न तीज त्यौहार की जानकारी दी।
सचिव महेश ईसरानी ने बताया की कार्यक्रम में और पूज्य झूलेलाल महोत्सव समिति के अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी सहित अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
संयोजक दीपक गगनानी और विक्रम वाधवानी ने धन्यवाद प्रकट किया। भावना आसनानी ने बताया की बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में अजमेर शहर की विभिन्न पंचायतो और धार्मिक संगठनों द्वारा भाग लिया गया। े
पंचायत की मातृशक्ति देवकी नाथानी, वंदना अभीचंदानी, निर्मला ईसरानी, कोमल चदंनानी, हर्षा बाशानी, वंदना साधनानी, सोना साजवानी, विनीता गागनानी, प्राची वाधवानी ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।
पंचायत के नंदकिशोर भम्भानी, महेश चोटरानी, भोजराज गुलाबचंदानी, मनोज भंभानी, ईश्वर टेहलयानी, ललित भाटिया, गिरीश बाशानी, तीर्थ मूलजानी, घनश्याम टहलानी, दीपक चंदनानी, गोपाल साधवानी, राम दादवानी, दयाल लख्यानी, कपिल अजवानी, महेश सजवानी सहित कार्यक्रर्ताओं ने व्यवस्था में सहयोग दिया।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
महासचिव महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि पंचायत में उत्कृष्ट सेवा करने वालो का स्मृति चिह्न व शॉल माला पहनाकर सम्मान किया गया। जिसमे दादा झमटमल टिलवाणी सम्मान जगदीश अबीचंदानी वर्ष दादी सुशीला मोटवाणी सम्मान रमा भम्भाणी, देमा शामनानी, सामाजिक कार्यों से जुड़ी महिला दादा गोवर्धन महबूबाणी भारती सम्मान दीपक गागनानी, सामाजिक कार्यों से जुड़े युवा, भाउ हरिसुन्दर सम्मान सिंधी भाषा गीत-संगीत में उत्कृष्ट बालक दुर्गेश गांधी, दीदी सुन्दरी केवलरामाणी सम्मान दीक्षा रामलख्याणी सिंधी भाषा गीत-संगीत में उत्कृष्ट बालिका को प्रदान किए गए।
कल 15 अप्रैल 2024 दो कार्यक्रम रहेंगे।
शाम 6 बजे झूलेलाल छठी उत्सव स्थान झूलेलाल मन्दिर, प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग, वैशालीनगर झूलेलाल सेवा मण्डली, संयोजक खुशीराम ईसराणी रहेंगे।
शाम 6.30 बजे इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावड़ी, संस्था नवयुवक मण्डल, संयोजक राम बलवाणी रहेगें।

लाल नाथानी
मो0 9829135888

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!