भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र झूठ का पुल्लंदा — चौधरी

अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा हे। कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी आज अजमेर लोकसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क के दौरान आम जनों से बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 10 साल पूर्व जारी किए घोषणा पत्र को आज तक अमल नहीं किया है ।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की भ्रष्ट केंद्र सरकार बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के सिद्धांतों को ताक में रखकर देश की सामाजिक समरसता को खतरे में डाल रही है । लेकिन कांग्रेस उनके मंसूबों पर को कभी कामयाब नहीं होने देगी।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ के साथ चाचियावास मोतीपुर नरवर पिंगलोद अरड़कारामनेर ढाणी बबायचा सराणा अमरपुरा करकेडी गेगल आदि क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया ।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के साथ हाजी इंसाफ अली छीतरमल टेपण, हरी सिंह गुर्जर, संजय जोशी, जसराज गुर्जर सरपंच सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारियो ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को विजय बनाने का आह्वान किया।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने आज प्रातः अंबेडकर सर्किल पर बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सकता सुमन अर्पित किए इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल शहर अध्यक्ष विजय जैन पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती महेश ओझा शैलेंद्र अग्रवाल श्रवण टोनी रश्मी हिगोरानी लक्ष्मी बुदेल ङसहित कांग्रेस के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!