टनकपुर-दौराई (अजमेर)-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (30 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटटीयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु टनकपुर-दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 05097, टनकपुर-दौराई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.04.24 से 28.06.24 तक (30 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे दौराई पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05098, दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 29.06.24 तक (30 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.35 बजे टनकपुर पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं., चन्दौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुडगॉव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित
मुम्बई मण्डल के पर विरार-सूरत रेलखण्ड के मध्य पारडी-अतुल स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 90 पर आरओबी निर्माण कार्य एवं महेसाना-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य उमरदाशी यार्ड में दोहरीकरण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उपरोक्त कार्य के कारण अजमेर मण्डल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 22497, श्रीगंगानगर- तिरूच्चिराप्पल्लि रेलसेवा दिनांक 15.04.23 को श्री गंगानगर से प्रस्थान करेगी वह पश्चिम रेलवे पर 02 घंटे रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 19.04.23 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 15.04.24 से 18.04.24 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
2. गाडी संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को गांधीनगर कैपिटल से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!