चेटीचण्ड पखवाडे़ के 16वें दिन

झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर व इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर में आराध्यदेव झूलेलाल की छठीं पर धार्मिक आयोजन
अजमेर 15 अप्रेल – पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति द्वारा चलाए जा रहे चेटीचण्ड पखवाड़े के 16वें दिन झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर व इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर चांद बावड़ी में आराध्यदेव झूलेलाल की छठीं पर बहिराणा पूजन, छेज, दीपदान व महाआरती के धार्मिक आयोजन किये गये।
श्री झूलेलाल सेवा मंडली झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर
कार्यक्रम संयोजक खुशीराम ईसरानी ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन के साथ बहिराणा साहिब की पंचमहाजोत पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी.डी. वरिंदानी, महासचिव ईश्वरदास जेसवानी ने प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मशहूर भगत चंद्र रुपाणी एंड पार्टी व होतचंद मोरयानी, पूनम गीतांजलि ने ‘‘ही मेलो श्री झूलेलाल जो ही मेलो’’, ‘‘अज त मुहिंजों लाल आहियो’’ आदि भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को खूब झूमाया।
महाआरती जय प्रकाश मंघाणी, रमेश रायसिंघानी, गोविंदराम कोडवानी, शंकर टिलवानी, गोविंद राम कोडवानी, वासुदेव गिदवानी, नारायण झामनानी, ओम प्रकाश शर्मा, भेरूमल शिवनानी द्वारा की गई।
समारोह मे हरिराम कोडवानी, रमेश टिलवानी, हरि चंदनानी, ओम प्रकाश हीरानंदानी, गिरीश लालवानी, मोहन चेलानी सहित सेवादार उपस्थित थे। आम भंडारे के आयोजन से समापन किया गया।
इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, आशा गंज –
कार्यक्रम संयोजक राम बालवाणी ने बताया कि बाबा गागूमल, सिन्धु समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष तुलसी सोनी, भारतीय सिन्धु सभा के महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी, सिन्धु भवन पंचशील के महासचिव मनोज मेंघाणी ने आराध्यदेव झूलेलाल की मूर्ति पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। सभी ने चेटीचंड व नवसंवतसर की बधाई देते हुए पावन पर्व का महत्व बताया। चेटीचंड जुलूस में सहयोग करने वाले सेवाधारियों का सम्मान किया गया।
सचिव गोविन्द पारवाणी ने बताया कि सिन्धी मे हनुमान चालीसा, गणेश वंदना कर सिन्धी भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। मन्दिर की परिक्रमा करते हुए सामूहिक छेज कर युवाओं को संस्कृति से जोड़ा गया। मन्दिर सेवादार घनश्यामदास, ईश्वर पारवाणी, मोतीराम, बाली फेरवाणी, राजेश लालवाणी, किशनचन्द केसवाणी, महेश बालवाणी, खेमचन्द नारवाणी, सुनील मोतियाणी सहित कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
महेन्द्र कुमार तीर्थाणी,
मो. 9414705705

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!