भगवान महावीर का जन्मकल्याणक मनाया धूमधाम से

अजमेर, 21 अप्रैल।
सर्वोदय कॉलोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय में वर्तमान शासन नायक 1008 भगवान महावीर का जन्मकल्याणक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया। रविवार चैत्र शुक्ला तेरस को प्रातः5.30 बजे मंगल गान व बधाई गीतों के साथ प्रभातफेरी निकाली गई तथा बालक महावीर का पालना झुलाया गया। प्रभातफेरी जिनालय से शुरू होकर जवाहर नगर, शास्त्री नगर, ओंकारनगर आदि स्थानों से होते हुए सिविल लाइन जिनालय गई, जहां दर्शन के पश्चात पुलिस लाइन चौराहे होते हुए वापस जिनालय आई, जहां जन्मोत्सव में महावीर स्वामी का जिनाभिषेक,108 रिद्धि मंत्रों से अभिषेक एवं शांति धारा की गई। 108 स्वर्ण कलशों से अभिषेक का सौभाग्य सुगनचंद अशोक कुमार सौरभ सुरलाया परिवार को मिला।
प्रभातफेरी के रास्ते में प्रभावना पदमकांत गदिया, अनिल गंगवाल , मुकुल सोगानी, मोहनलाल पुनीत लुहाडिया, अजय विजय दनगसिया, रोहित सेठी, तरुण दोसी, विजया गदिया द्वारा वितरित की गई। मंदिर जी पर प्रभु जन्मोत्सव पर खुशियां मनाते हुए मोदक वितरित किए गए।
जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया ने बताया कि पूर्व संध्या पर जिनालय में महाआरती, लघु नाटिका भगवान महावीर का गुणगान एवं भजन संध्या एवं भक्ति नृत्य आदि का आयोजन हुआ । लघु नाटिका का आयोजन प्रिया पाटनी एवं सहयोगी तथा पाठशाला के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। पारितोषिक वितरण कमल कासलीवाल परिवार द्वारा किया गया।
मंत्री द्वारा उक्त कार्यक्रम के सभी सहयोगियों एवं भागीदारों का धन्यवाद दिया एवं उनके पुण्य की अनुमोदना की।

अनिल पाटनी
सर्वोदय कॉलोनी जिनालय समिति
अजमेर
सम्पर्क – 9829215242

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!