लोकसभा आम चुनाव-2024 : मतदान दल हुए रवाना

अजमेर, 25 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत शुक्रवार को मतदान किया जाएगा। गुरूवार को सभी मतदान दल मतदान सामग्री लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज माखुपुरा से रवाना हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े समस्त दल निर्धारित स्थानों के लिए गुरूवार को रवाना हुए। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से समस्त दल रवाना हुए। जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त मतदान दलों का तृतीय एवं अन्तिम प्रशिक्षण दो चरणों में सम्पन्न हुआ।

उन्होंने बताया कि इसका प्रथम सत्र प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक तथा द्वितीय सत्र प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक हुआ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 98-किशनगढ़, 103-ब्यावर, 104-मसूदा एवं 105-केकड़ी के लिए नियुक्त मतदान दल कार्मिक एवं सेक्टर मजिस्टे्रट्स प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 99-पुष्कर, 100-अजमेर उत्तर, 101-अजमेर दक्षिण एवं 102-नसीराबाद के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्टे्रट्स द्वितीय सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें निर्वाचन सामग्री सुपुर्द की गई।

उन्होंने बताया कि तृतीय प्रशिक्षण मेंं मतदान दलों के सभी सदस्य सम्मिलित हुए। मतदान दल के सभी सदस्य पीआरओ, पी-1, पी-2, पी-3 एवं पुलिसकर्मी बूथवार एक साथ बैठे। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण उनकी बैठक व्यवस्था में ही किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण सत्र प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक हुआ। इसमें 1232 मतदान दलों ने भाग लिया। इनमें किशनगढ़ के मतदान केन्द्र कुल 281 (मूल-268 एवं सहायक-13), मसूदा के मतदान केन्द्र कुल 282 (मूल-278 एवं सहायक-4), ब्यावर में मतदान केन्द्र कुल 286 (मूल-276 एवं सहायक-10), केकड़ी के मतदान केन्द्र कुल 271 (मूल-267 एवं सहायक-4) तथा आरक्षित मतदान दल कुल 112 थे। इन्होंने प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक मतदान दल सामग्री प्राप्त कर प्रस्थान किया।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार द्वितीय प्रशिक्षण सत्र प्रातः 11 बजे से अपरान्ह एक बजे तक आयोजित हुआ। इसमें 953 मतदान दलों ने भाग लिया। इनमें अजमेर दक्षिण के मतदान केन्द्र कुल 186 (मूल-184 एवं सहायक-2), अजमेर उत्तर के मतदान केन्द्र कुल 201 (मूल-194 एवं सहायक-7), पुष्कर के मतदान केन्द्र कुल 245 (मूल-241 एवं सहायक-4), नसीराबाद के मतदान केन्द्र कुल 234 (मूल-229 एवं सहायक-5) तथा आरक्षित मतदान दल कुल 87 थे। ये दल दोपहर एक बजे मतदान सामग्री प्राप्त कर गन्तव्य के लिए रवाना हुए। दूदू विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर रवाना हुए।

उन्होंने बताया कि एकीकृत अजमेर में कुल 1240 मतदान लोकेशन पर 1937 मूल मतदान केन्द्र तथा 49 सहायक मतदान केन्द्र हो गए है। इस प्रकार जिले मेें कुल 1986 मतदान केन्द्र है। विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 181, पुष्कर में 245, अजमेर उत्तर में 201, अजमेर दक्षिण में 186, नसीराबाद में 234, ब्यावर में 286, मसूदा में 282, केकडी में 271 मतदान केन्द्र हैं।

उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए शुक्रवार को लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 95 हजार 699 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 10 लाख 14 हजार 988 पुरूष, 9 लाख 80 हजार 684 महिला तथा 27 तृतीय लिंग मतदाता है। विधान सभा क्षेत्र दूदू में कुल 2 लाख 55 हजार 176 में से एक लाख 31 हजार 459 पुरूष, एक लाख 23 हजार 716 महिला एवं एक तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में कुल 2 लाख 85 हजार 473 में से एक लाख 46 हजार 558 पुरूष, एक लाख 38 हजार 913 महिला एवं 2 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र पुष्कऱ में कुल 2 लाख 54 हजार 145 में से एक लाख 30 हजार 28 पुरूष, एक लाख 24 हजार 116 महिला एवं एक तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर में कुल 2 लाख 12 हजार 958 में से एक लाख 6 हजार 869 पुरूष, एक लाख 6 हजार 74 महिला एवं 15 तृतीय लिंग मतदाता है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण में कुल 2 लाख 12 हजार 822 में से एक लाख 6 हजार 167 पुरूष, एक लाख 6 हजार 654 महिला एवं एक तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद में कुल 2 लाख 35 हजार 118 में से एक लाख 19 हजार 662 पुरूष, एक लाख 15 हजार 453 महिला एवं 3 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र मसूदा में कुल 2 लाख 75 हजार 317 में से एक लाख 40 हजार 114 पुरूष, एक लाख 35 हजार 200 महिला एवं 3 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में कुल 2 लाख 64 हजार 690 में से एक लाख 41 हजार 131 पुरूष, एक लाख 34 हजार 558 महिला एवं एक तृतीय लिंग मतदाता है।

उन्होंने बताया कि 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 58 हजार 866 है। इसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र दूदू में 8201, किशनगढ़ में 8706, पुष्कर में 7292, अजमेर उत्तर में 5411, अजमेर दक्षिण में 5373, नसीराबाद में 7359, मसूदा में 8457 तथा केकडी में 8067 मतदाता 18 से 19 वर्ष के है। इसी प्रकार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 44 हजार 483 है। इसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र दूदू में 6752, किशनगढ़ में 6141, पुष्कर में 5707, अजमेर उत्तर में 4931, अजमेर दक्षिण में 5079, नसीराबाद में 5025, मसूदा में 4809 एवं केकड़ी में 6039 मतदाता 80 वर्ष की आयु से अधिक है।

उन्होंने बताया कि जिले में 64 महिला प्रबन्धित, 8 दिव्यांग प्रबन्धित तथा 64 युवा प्रबन्धित बूथ स्थापित किए गए है। युव बूथों के लिए तैनात मतदान दलों के कार्मिकों में विशेष उत्साह नजर आया। इनके द्वारा पहली बार मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर गर्व का अनुभव किया गया।

लोकसभा आम चुनाव-2024
मतदान सामग्री संग्रहण के लिए माकूल व्यवस्था

अजमेर, 25 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के मतदान पश्चात मतदान सामग्री संग्रहण की प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए शुक्रवार 26 अप्रेल को प्रातः 7 बजे से मतदान आरम्भ होगा। मतदान समाप्ति के पश्चात संसदीय क्षेत्र के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नियुक्त मतदान दल राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सामग्री जमा कराएंगे। सामग्री विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ की सिविल ब्लॉक के बाहर, पुष्कर की मेन ब्लॉक के बाहर, अजमेर उत्तर की मेन ब्लॉक के बाहर, अजमेर दक्षिण की इलेक्टोनिक ब्लॉक के बाहर, नसीराबाद की इलेक्टोनिक ब्लॉक के बाहर, मसूदा की इलेक्ट्रॉनिक ब्लॉक बाहर तथा केकड़ी की मेन ब्लॉक के बाहर जमा होगी। विधानसभा क्षेत्र दूदू की सामग्री सहायक रिटर्निंग अधिकारी दूदू द्वारा संग्रहित की जाएगी। ब्यावर विधानसभा क्षेत्र का संसदीय क्षेत्र राजसमन्द है। अतः ब्यावर के मतदान दल राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय ब्यावर में काउन्टर क्रमांक एक एवं 2 की चुनाव सामग्री जमा करवाएंगे। इसके पश्चात काउण्टर क्रमांक 3 की सामग्री राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय माखुपुरा अजमेर में मतदान दल जमा करवाएंगे।

लोकसभा आम चुनाव 2024
अमिट स्याही की अंगुली की फोटो दिलाएगी पुरस्कार

अजमेर, 25 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अमिट स्याही लगी अंगुली की फोटो डालने पर पुरस्कार प्रतियोगिता के माध्यम से 60 पुरस्कार जीते जा सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर देगा वोट डोट इन वेबसाईट पर ऑनलाईन वोटिंग फिंगर समूह फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें मतदान के पश्चात अमिट स्याही लगी अंगुली की समूह फोटो https://ajmerdegavote.in वेबसाईट पर अपलोड करनी होगी। प्रतियोगिता में अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, किशनगढ़, पुष्कर, केकड़ी, मसूदा एवं ब्यावर के मतदाता भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को मतदान दिवस शुक्रवार 26 अप्रेल को बूथ पर प्रातः 7 बजे मतदान आरम्भ होने के साथ ही अपनी मतदान की समूह फोटो वेबसाईट पर अपलोड करनी होगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी 6 वर्गों में अपनी प्रविष्टि आकर्षक फोटो के साथ अपलोड कर सकते हैं। पहली बार मतदान करने वाले नवमतदाता, परिवार, 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन, महिला, दिव्यांगजन तथा 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थी अपने परिवार के साथ समूह फोटो डालकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। दिव्यांग जन का एकल फोटो भी प्रविष्टी के लिए मान्य होगा। प्रत्येक वर्ग के 10 पुरस्कार रखे गए हैं। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय को एक-एक एवं सांत्वना के 7 पुरस्कार दिए जाएंगे। इन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे। वोटिंग फिंगर समूह प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन 100 अंकों का होगा। इन समूहों में मतदाताओं की संख्या, प्रभावशीलता, प्रस्तुतीकरण, उद्देश्यपूर्ण एवं हैप्पी अवर्स (प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक) के 20-20 अंक सम्मिलित किए गए हैं।

शहरी क्षेत्रों में कतार प्रबन्धन के लिए वेबसाईट से मतदाता जान सकेंगे बूथ पर खड़े मतदाताओं की संख्या
अजमेर, 25 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर कतार में खड़े व्यक्तियों की संख्या की ऑनलाईन जानकारी उपलब्ध रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। शहरी क्षेत्र के प्रत्येक मतदान बूथ की कतार पर खड़े व्यक्तियों की सूचना ऑनलाईन उपलब्ध कराने के लिए वेबसाईट को तैयार किया गया। इस वेबसाईट लोकल सेल्फ गर्वमेण्ट डॉट ओआरजी स्लेस वीक्यूएमएस के बूथ में कतार की स्थिति जांचे सेक्शन में जाकर पना बूथ नम्बर डालना होगा। वेबसाईट https://localselfgov.org/vqms/display.php पर बूथ के नाम से भी सर्च किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मतदान बूथ पर उपस्थित बीएलओ के द्वारा प्रत्येक आधे घण्टे में वेबसाईट को अपलोड किया। इसके लिए समस्त बीएलओ को विधिवत प्रशिक्षित किया गया है। बूथ पर कतार की जानकारी प्राप्त कर मतदाता समय का प्रबन्धन करने में सक्षम होगा। मतदान बूथ पर उपस्थित संख्या के अनुसार अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगा। यह कार्य इंतजार रहित मतदान प्रक्रिया को सम्पादित करने के लिए किया जा रहा है

लोकसभा आम चुनाव-2024
मतदान दिवस पर रहेगा अवकाश

अजमेर, 25 अप्रेल। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि मतदान दिवस शुक्रवार 26 अप्रैल को अजमेर, ब्यावर व केकड़ी जिले के समस्त विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत अजमेर जिले में मतदान दिवस महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों को संवैतनिक अवकाश देय होगा।

लोकसभा आम चुनाव-2024
रिटर्निंग ऑफिसर ने जांचे मतदान बूथ

अजमेर, 25 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. भारती दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार के साथ गुरूवार रात्री को क्षेत्र में मतदान बूथों का निरीक्षण किया।
रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. भारती दीक्षित ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किशगनढ़ एवं क.ेडी. जैन स्कूल सहित विभिन्न स्थानों पर स्थापित मतदान बूथों का निरीक्षण किया। यहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। दिव्यांगजनों एवं बुजुगों को व्हील चैयर एवं स्वयंसेवक की सुविधा देने के निर्देश दिए। प्रत्येक मतदाता के लिए छाया तथा पानी की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दे। कतारबद्ध मतदाताओं के लिए कम से कम इन्तजार सुनिश्चित किया जाए। मतदान की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए खिड़की आदि को बन्द रखें। स्थानीय सीसीटीवी कैमरे बन्द हो। वेबकास्टिंग के लिए चयनित बूथों पर कैमरा वोटिंग कम्पार्टमेन्ट से दूर रहे।

लोकसभा आम चुनाव-2024
मतदान का मिलेगा ई- प्रमाण पत्र

अजमेर, 25 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान करने पर ई-प्रमाण पत्र निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। जिला निर्वाचन विभाग अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने के उपरान्त अपनी सेल्फी को https://cadapps.rajasthan.gov.in/sveepprogram पोर्टल पर अपलोड करने पर ई-प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। पोर्टल पर मतदाता को अपना नाम, लिंग, मोबाईल नम्बर, मतदाता पहचान पत्र संख्या तथा जिले की सूचना दर्ज करना है। साथ ही पहली बार मतदान करने वालों को प्रोत्साहित भी किया गया है। इसके पश्चात सेल्फी अपलोड करनी होगी। मतदाता को भारत के संविधान और लोकतन्त्र में पूर्ण विश्वास की शपथ का बोक्स क्लिक करके सबमिट करने पर ई-प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। पोर्टल पर क्यूआर कोड से भी पहूंचा जा सकता है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!