आचार्य सुनील सागर जी महाराज ससंघ को रेकी प्रशिक्षण देने का अवसर प्राप्त हुआ

आज आचार्य सुनील सागर जी महाराज ससंघ को रेकी प्रशिक्षण देने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल स्पर्श की चेयरपर्सन उषा जैन व मदन लाल बाफना ने संघ के सभी साधुओं व साधवियों को रेकी की प्रथम डिग्री का प्रशिक्षण दिया गया।
आज की जीवन शैली को देखते हुए रेकी की महत्वता बताई गई जिससे लोग अपने जीवन को रेकी द्वार सरल बना सके ।
दिगंबर जैन महासमितिके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश पाटनी ने इस अवसर पर बताया कि जैन साधु संत किसी भी प्रकार दवाई का प्रयोग नही करते इसलिए शारीरिक दृष्टि से उपयुक्त विधि सर्वोत्तम है ।इस अवसर में जैन समाज के प्रमुख रूप से श्री दिगंबर जैन महासमिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व अजमेर के महामंत्री कमल गंगवाल, प्रकाश पाटनी,संदीप बोहरा, सुशील बाकलीवाल, विजय पांड्या,देवांग गंगवाल आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
अंत में समिति द्वारा उषा जैन व मदन लाल जी बाफना का सम्मान किया गया।
भवदीय
उषा जैन
महावीर इंटरनेशनल स्पर्श
चेयरपर्सन 9828526677

error: Content is protected !!