ममता मेमोरियल गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट 14 जून से 15 टीमें लेगी भाग

अजमेर! ममता कनोडिया (गर्ग) मेमोरियल गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 14 से 17 जून तक स्थानीय पटेल स्टेडियम के नवनिर्मित फ्लड लाइट से युक्त बास्केटबॉल मैदानों पर किया जायेगा! चार दिवसीय टूर्नामेंट में 15 से 16 स्कूली छात्रा टीमें भाग लेंगी!
आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश गर्ग के अनुसार इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को अलग अलग चार पूल में बांटा जाएगा । लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सांय कालीन सत्र में खेले जाएंगे जो कि पटेल स्टेडियम के नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय मानक पर आधारित एवं फ्लड लाइट से युक्त मैदानों पर होंगे। सभी मुकाबले भारतीय बास्केटबॉल संघ के नियम अनुसार आयोजित किए जाएंगे।
गर्ग के अनुसार आमंत्रित टीमों के लिए किसी प्रकार का प्रवेश एवं अन्य शुल्क नहीं होगा। विजेता एवं उपविजेता टीमों को ममता गर्ग मेमोरियल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे।
प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी स्वर्गीय ममता गर्ग की स्मृति में आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट में उनके समय में साथी खिलाड़ी देश भर से इस आयोजन में भाग लेने के लिए अजमेर आ रही है। पूर्व सभी खिलाड़ियों की दो टीमें बनाकर टूर्नामेंट के दौरान प्रदर्शन मैच आयोजित किया जाएगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शालू शर्मा,कृष्ण वर्मा,अर्चना जैन, सुनीता जैन एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी-+-+++++ प्रमुख रूप से इसमें भाग ले रही है। सभी आमंत्रित पूर्व खिलाड़ियों को आयोजन समिति की ओर से ममता गर्ग स्मृति टी-शर्ट भेंट किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर विगत एक माह से तैयारी शुरू कर दी गई है इस संदर्भ में एक आयोजन समिति का भी गठन किया गया है जिसमें जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की पदाधिकारियों /प्रशिक्षक एवं निर्णायकों के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। यह पहला अवसर होगा जब टूर्नामेंट के सभी मुकाबले राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक एवं पूर्व खिलाड़ी मुकाबलों का संचालन करेंगे।
आयोजन समिति इस प्रकार गठित की गई है:- संरक्षक -कपिल कनोडिया एवं विनीत लोहिया, अध्यक्ष – उमेश गर्ग, सचिव – जसवंत सिंह, संयोजक -कृष्णा वर्मा ,अनिता सिंघल, शालू शर्मा ,अर्चना जैन, सुनीता जैन, मीना शर्मा, संगीता सिंघल, नूतन लौरेंस एवं मनोज पांडे।
उमेश गर्ग
मो. 9829793705

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!