आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 अनुपम सागर जी महाराज मुनि श्री 108 यतींद्र सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य की तले 11 से 12 जुलाई को भव्य दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन हो रहा है इस आयोजन के तहत 11 जुलाई को याग महामंडल विधान का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त अजमेर की दिगंबर जैन समाज बंधु बैठकर पूजा अर्चना करेंगे दिनांक 12 जुलाई को प्रातः काल 11:15 बजे नवीन बेदी में 1008 भगवान महावीर स्वामी को विराजमान किया जाएगा
12 जुलाई को प्रातः काल 10:30 बजे विधान सभापन के पश्चात भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी रथ पर भगवान महावीर स्वामी को विराजमान कर छतरी पार्श्वनाथ कॉलोनी दौलत बाग मैं ले जाकर नवीन वेदी में विराजमान किया जाएगा श्री अतुल संगीता गंगवाल रथ के सारथी होंगे
बड़ा धड़ा पंचायत के तत्वाधान में हो रहे इस आयोजन में अध्यक्ष प्रदीप पाटनी एवं मनीष सेठी मंत्री ने बताया कि दिनांक 11 जुलाई को प्रातःकाल 6:30 बजे से विधान महोत्सव में पूजन प्रारंभ होगी जिसमें सौधर्म इंद्र
मनोज विनीता पाटनी, कुबेर इंद्र अनिल अंबिका गदिया ,
महेंद्र इंद्र राजकुमार संतोष छाबड़ा, ईशान इंद्र रोमी विकास जैन , सानत इंद्र अनिल सुप्रिया गदिया, यज्ञ नायक प्रकाश सिमरन पाटनी,
अजय मुदिता गंगवाल महा आरती का सौभाग्य प्राप्त करेंगे
विधान मंडल का आयोजन बड़ा धड़ा ना रसिया जी मंदिर प्रांगण में होगा
बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने बताया कि 11 जुलाई को प्रातः काल विधान महोत्सव के दौरान संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज का दीक्षा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा