अजमेर की पुण्य धरा पर पावन वर्षायोग 2024

आचार्य श्री १०८ सुनील सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि शुभम सागर जी एवं मुनि सक्षम सागर जी महाराज 🙏का अजमेर की पुण्य धरा पर चातुर्मास हेतु शनिवार 13 जुलाई को भव्य मंगल प्रवेश होगा*
**भव्य मंगल प्रवेश जुलुस शनिवार को प्रातः 7 बजे सर्वोदय कालोनी जैन मन्दिर जी से प्रारम्भ हो कर रोडवेज़ बस स्टैंड,पुरानी आर .पी .एस .सी, कचहरी रोड़, जी .पी .ओ, चुडी बाजार, नया बाजार चौपड़, उतार आगरा गेट, सोनी जी नसियां जी होते हुए अतिशय क्षेत्र पंचायत छोटा धड़ा नसियां जी पहुचेगा तत्पश्चात मांगलिक क्रियाएँ व द्वय मुनिराज के मंगल प्रवचन होगे*

error: Content is protected !!