सहायक आचार्य-संस्कृत शिक्षा विभाग भर्ती 2024

वांछित योग्यता नहीं होने पर भी आवेदन करने वाले 16 अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों की होगी जांच, उपस्थित न होने पर की जाएगी कार्यवाही

अजमेर, 14 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती 2024 के अंतर्गत जारी विज्ञापन अनुसार वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले 16 अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके लिए संबंधित अभ्यर्थियों को 16 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे मय समस्त मूल शैक्षणिक दस्तावेजों के आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा। नियत समय तक उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों के समस्त आवेदन-पत्र निरस्त करते हुए उनके विरूद्ध बीएनएस की धारा 217 के अंतर्गत अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी। अभ्यर्थियों की सूची एवं विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में 15 विभिन्न विषयों हेतु सहायक आचार्य के 200 पदों पर भर्ती के लिए 12 जनवरी 2024 को विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कुछ अभ्यर्थियों ने विज्ञापन के अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अर्थात संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि धारित नहीं होने के उपरांत भी ऑनलाइन आवेदन भर दिये है। ऐसे आवेदकों को 1 अगस्त से 10 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन विदड्रा करने का अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 30 जुलाई तथा 6 अगस्त 2024 को प्रेस नोट जारी कर सूचित भी किया गया था। इसके उपरांत भी ऑनलाइन आवेदन विड्रॉ नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच आयोग कार्यालय में की जाएगी।

error: Content is protected !!