नसीराबाद । (अशोक लोढ़ा) रोटरी क्लब नसीराबाद द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों का सम्मान किया गया।रोटेरियन विजय मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माला एवं दीप प्रज्वलित करके की गई । शिक्षक दिवस के इस प्रोग्राम में छावनी परिषद के सीईओ डॉ नितीश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि रहे।
रोटरी क्लब नसीराबाद द्वारा आज शहर की विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के लगभग 40 शिक्षकों का इस कार्यक्रम में दुपट्टा पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई शिक्षकों एवं क्लब के सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान असिस्टेंट गवर्नर अमित तापड़िया, क्लब अध्यक्ष मुकेश मित्तल, सेक्रेटरी हिमांशु गर्ग, जितेश अग्रवाल, शुभम गोयल, रविंद्र मित्तल, विनोद अजमेरा, दीपक जिंदल, विजय मेहरा जयकिशन भगनानी, नवनीत राठी, राजेंद्र गर्ग, राजेंद्र बाबानि, राजेश गोयल, अरुण जैन, अरुण अजमेरा एवं काफी संख्या में रोटरी क्लब सदस्य उपस्थित रहे।