लघु उद्योग भारती महिला इकाई का लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करना सराहनीय
स्वयंसिद्धा मेले में आज अंतिम दिन श्रीगणेश चतुर्थी पर डांडिया नाइट
अजमेर, 6 सितंबर()। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि पुरुष और महिला साथ में काम करेंगे तो ही देश 2047 में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा भी लोकल फोर वोकल है जिससे हम तेजी से ग्रोथ कर सकें। वर्तमान में नौकरी लेने के लिए श्रम और शक्ति खर्च करने के बजाय युवा वर्ग नौकरी देने वाला बनने के ठोस प्रयास करे तो निश्चित ही रोजगार सृजन होगा और राष्ट्र बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर होगा। लघु उद्योग भारती महिला इकाई छोटे—छोटे उद्यमियों को संबल देने और प्रोत्साहन देने का बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है।
विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शुक्रवार शाम अजमेर वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में विगत छह दिन से चल रहे लघु उद्योग भारती महिला इकाई के स्वयं सिद्धा मेले में लघु उद्यमी महिलाओं को प्रोत्साहित करने पहुंचे थे। अजमेर में शुक्रवार को प्राकृतिक रूप से असामान्य स्थिति होने तथा समूचे शहर में जल भराव की स्थिति होने के बाद भी देवनानी ने कार्यक्रम के लिए समय निकाला और वहां पहुंच कर महिला उद्यमियों का हौसला बढ़ाया।
देवनानी ने कहा कि वे लघु उद्योग भारती से बहुत पहले से जुड़े रहे हैं। लघु उद्योग भारती की महिला इकाई ने स्वयंसिद्धा मेले में भारतीय संस्कृति और संस्कारों के साथ परम्पराओं का भी नव पीढ़ी में प्रेरणास्पद संचार किया है यह बहुत ही प्रशंसनीय है। इसके लिए उन्होंने महिला इकाई की संरक्षक मृदुला मित्तल और अध्यक्ष दिव्या सोमानी, सचिव अंकिता कुमावत व कोषाध्यक्ष शिल्पी जैन सहित पूरी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मध्यमवर्गीय और निम्न आय वर्ग की महिलाएं आगे आकर लघु उद्योगों को अपनाती हैं तो इससे घर —घर में रोजगार सृजन होगा। परिवार में खुशहाली आएगी। आखिर राज्य और राष्ट्र को मजबूती मिलेगी। देवनानी ने कहा कि लघु उद्योग भारती महिला इकाई उनके लिए एक सशक्त माध्यम बनकर उनका साथ दे रही है यह बहुत ही श्रेष्ठ है।
मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी के आगमन पर लघु उद्योग भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। अध्यक्ष दिव्या सोमानी ने स्वागत उद्बोधन दिया। विगत 6 दिवसों की समस्त गतिविधियों को महिला इकाई की संरक्षक श्रीमती मृदुला मित्तल ने प्रस्तुती की। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में करीब 45 दुकानें अलग-अलग शहरों से आई महिलाओं द्वारा लगाई गईं जिनमें फैशन, घर की साज सज्जा, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हैंडमेड आइटम्स, ज्वेलरी, हैंडबैग, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स प्रस्तुत किए गए एवं उनकी बिक्री की गई। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। मुख्य अतिथि देवनानी ने राजीव शर्मा की टीम के अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के सभी कन्वीनर्स एवं वॉलिंटियर्स का ऊपरना पहना कर एवं स्मृति चिन्ह देखकर पुरस्कृत किया एवं अन्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन एवं सभी सांस्कृतिक एवं कला से संबंधित प्रतियोगिताएं राजीव शर्मा के निर्देशन में उनकी टीम द्वारा आयोजित की गईं।
आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में श्वेता सोनी विजयी…….
सुबह 12:00 बजे आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका विषय इको फ्रेंडली गणेशा था इस प्रतियोगिता की विजेता सोफिया कॉलेज की श्वेता सोनी एवं द्वितीय स्थान पर प्रेरणा मनवानी एवं तृतीय स्थान सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की छात्र मानसी रही।
फैशन शो में बजी तालियां…………..
शाम को फैशन शो का आयोजन किया गया जिसकी थीम फेस्टिवल आफ राजस्थान एवं इंडो वेस्टर्न फ्यूजन रखी गई सभी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं एक से एक बेहतर परिधानों की प्रस्तुति रैंप वॉक द्वारा दी गई। प्रतियोगिता में जीसीए की टीम विजेता रही।
स्वयंसिद्धा मेले में आज डांडिया नाइट……….
स्वयंसिद्धा मेले में शनिवार को अंतिम दिन शाम को श्रीगणेश चतुर्थी के अवसर डांडिया नाइट आयोजित होगी।