आज दिनांक 22 जनवरी – अयोध्या में श्री राम मंदिर के स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर स्टेशन रोड व्यापारिक संघ की युवा इकाई के द्वारा न्यू लाइट स्टूडियो के पास स्टेषन रोड पर सांय श्री राम जी की आरती और हनुमान चालीसा का पाठ पूर्ण भक्ति भाव से समस्त व्यापारी बन्धुओं व श्रृद्धालुओं के साथ किया गया। जाएगा उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजमेर व्यापारिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल रहे।
यह जानकारी देते हुए स्टेषन रोड़ व्यापारिक संघ के अध्यक्ष बालेष गोहिल ने बताया कि जैसा कि हमको विदित है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण हो चुके है इसी खुषी में पूरे देष भर में कई जगह विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया इसी कढ़ी में अजमेर में स्टेषन रोड व्यापारिक संघ युवा ईकाई के द्वारा भी राम मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने की खुषी में श्री राम जी की आरती व हनुमान चालिसा का पाठ कर प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ो श्रृद्धालुओं ने धर्म लाभ कमाया।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रकाश जैन, रोहित गर्ग, अंकित मेहरा, मनु भार्गव, भरत खत्री, किशन लाल वर्मा, बंटी लालवानी, मयंक जैन, आशीष पूरी, अरुण गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, विष्णु भाटी, विकास शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य संरक्षक कमल अभिचंदानी, अध्यक्ष बालेश गोहिल, संरक्षक सुनील टिलवानी सहित मुकेश गोहिल, भरत खत्री, अंकुर गुप्ता का भी विषेष सहयोग रहा।
भवदीय
(बालेष गोहिल)
अध्यक्ष
मो. 9001975141