श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर ने परिवार सहित किया कुम्भ स्नान

श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर ने दिनांक 12.02.2025 को पूर्णिमा के अवसर पर परिवार सहित कुम्भ स्नान किया। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर, श्री भंवर सिह पलाड़ा समाजसेवी, श्री षिवराज सिंह पलाड़ा एवं अन्य परिवारजन के प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने पर वहां के उपखण्ड अधिकारी श्री रमेष मौर्य के नेतृत्व में प्रषासन की टीम ने पलाड़ा परिवार की अगवानी की। अगवानी पश्चात् पलाड़ा परिवार ने पूर्णिमा के शुभ मुहुर्त पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर कुम्भ स्नान कर देष एवं राज्य की खुषहाली की कामना की

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!