अजमेर ! किशनगढ़ के विधायक डॉ विकास चौधरी ने आज अजमेर प्रवास के दौरान बजरंगगढ़ स्थित जय अम्बे माता जी के मंदिर के दर्शन कर पुजा अर्चना की ।
मंदिर परिवार द्वारा माल्यार्पण कर चुनरी ओडाकर विधायक डॉ विकास चौधरी का स्वागत किया । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष हमीदा बानो नगर अध्यक्ष आजम कुरैशी जगदीश गोरा कानाराम चोटिया सुरेश बढ़ाना राधेश्याम वैष्णव चेतन शर्मा अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल आरिफ हुसैन कांग्रेसओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव मामराज सेन हेमराज सिसोदिया पूर्व मनोनीत पार्षद नितिन जैन आदि उपस्थित रहे।