1008 श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय सर्वोदय कॉलोनी अजमेर में 1008श्री महावीर भगवान के 2624 वें जन्मकल्याण महामहोत्सव पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूर्व संध्या पर भजन एवं भक्ति नृत्य का कार्यक्रम रखा गया। जिनालय समिति मंत्री विनय गदिया द्वारा बताया गया कि आज प्रातः राजा सिद्धार्थ का दरबार जिनालय परिसर में लगाया गया जिसमें मंगलगीत एवं बालक महावीर को पालना झुलाया गया। तत्पश्चाप प्रभात फेरी जिनालय से प्रारंभ होकर सर्वोदय कॉलोनी, जवाहर नगर ,शास्त्री नगर ,होते हुए सिविल लाइन मंदिर पर गई वहां से वापस पुलिस लाइन होते हुए सर्वोदय कॉलोनी जिनालय पर आई जहां पर जिनाभिषेक एवं शांतिधारा अजय जी विजय जी दनगसिया, मुकेश जी दिनेश जी पाटनी,कमल जी स्नेह जी कासलीवाल, महेश जी गंगवाल, सुनील जी पाटनी आदि परिवारों द्वारा की गई। प्रभात फेरी मार्ग एव जिनालय पर प्रभावना वितरित की गई। सायंकाल में एक शाम महावीर के नाम पर आयोजित हुई जिसमें आचार्य परमेष्ठी गुरुवर 108 संत शिरोमणि श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य अर्हम योग प्रणेता 108 श्री प्रणम्य सागर जी महाराज द्वारा रचित*श्री वर्धमान स्रोत अनुष्ठान* में 64 रिद्धि सिद्धि म॑त्रों के साथ दीपक प्रज्वलित कर एक विशेष अनुष्ठान किया गया तत्पश्चात चालीसा, जाप आदि का कार्यक्रम हुआ। उक्त कार्यक्रम भारतवर्ष में अनेक स्थानों एवं जिनालयों में मुनिवर की प्रेरणा से एक समय पर आयोजित किया गया सभी ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया एवं महावीर जन्मोत्सव पर एक दूसरे को बधाई प्रेषित की ।अध्यक्ष श्री नवीन जी पाटनी द्वारा सभी आगुंतकों के प्रति आभार प्रकट किया ।

महावीर जन्मोत्सव पर 64 रिद्धि मंत्र मंत्रो से विशेष अनुष्ठान
विनय गदिया
मंत्री
मोबाइल नंबर: 9460357957