टीरा ने दूसरी वर्षगांठ पर पेश की सेल और डिज़ाइनर कलेक्शन

  • ‘टीरा टर्न्स टू’ सेल की हुई घोषणा

मुंबई, 11 अप्रैल 2025: रिलायंस रिटेल का ओम्नीचैनल ब्यूटी डेस्टिनेशन ‘टीरा’ अपने दो वर्षों का जश्न मना रहा है। इस अवसर पर ‘टीरा टर्न्स टू’ सेल की घोषणा की गई है, जिसमें 50 प्रतिशत तक की छूट और आकर्षक ऑफ़र मिल रहे हैं। इस मौके पर टीरा ने डिजाइनर जोड़ी अबू जानी संदीप खोसला के साथ सीमित संस्करण वाले एक्सेसरी कलेक्शन की पेशकश की है, जिसमें स्टाइलिश टोट बैग्स और डायरीज़ शामिल हैं।
टीरा ने बीते वर्ष मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में नए स्टोर्स खोलकर और ऑनलाइन उपस्थिति मज़बूत कर अपना विस्तार किया है। इस वर्ष टीरा ने ऑगस्टिनस बाडर, यूथ टू द पीपल, मिक्सून, मिल्कटच जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों और 9 स्किन, अकाइंड बाय मीरा कपूर जैसे घरेलू ब्रांडों को भी लॉन्च किया।
मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड प्लाज़ा में टीरा के प्रमुख स्टोर की शुरुआत एक बड़ी उपलब्धि रही, जिसमें ब्यूटी सुइट, सेंटेड रूम और टीरा कैफ़े जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। टीरा भारत में सौंदर्य को तकनीक और अनुभव के संगम से नया रूप दे रहा है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!