श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति, ब्यावर की वार्षिक साधारण सभा श्री वर्द्धमान कन्या पी जी महाविद्यालय सभागार में सानन्द सम्पन्न हुई।
निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट वी एस भाटी के निर्देशन में वर्ष 2025-27 के द्विवार्षिक कार्यकाल हेतु सर्वसम्मति से सुनील खेतपालिया अध्यक्ष, सज्जनराज लूकड़, बैंगलोर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एम. गौतमचंद बोहरा उपाध्यक्ष प्रथम, ज्ञानचन्द बिनायकिया उपाध्यक्ष द्वितीय, डॉ नरेंद्र पारख मंत्री, सुनील कुमार ओस्तवाल सहमंत्री, देवराज लोढ़ा कोषाध्यक्ष एवं महेन्द्र सिंह सांखला को प्रचार मन्त्री पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किये गए।
निम्न प्रबन्धकारिणी सदस्यों का निर्वाचन भी सर्वसम्मति से साधारण सभा मे किया गया-
मोहनराज सिंगी, डी. गौतमचंद बोहरा, सुरेशचंद सुतलिया, भंवरलाल खिवसरा, राजेंद्र कुमार कांकरिया, गौतमचंद गोखरू, मिलापचन्द बुरड़, किस्तूरचंद डोसी, शांतिलाल नाबरिया, प्रकाशचंद गदिया, दुलराज मकाणा, रमेशचंद मेड़तवाल, प्रवीण कुमार खेतपालिया, उत्तमचंद देरासरिया, आशीषपाल पदावत, अरविन्द मूथा, दीपचंद कोठारी, पारसमल ओस्तवाल, गौतमचंद बिनायकियां, के.राकेश रांका, दीपचन्द लुणिया, पदमचंद कांकरिया, श्रेयांश बड़ौला को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया ।
साधारण सभा मे समिति के मंत्री डॉ नरेंद्र पारख ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा भामाशाहों का सहयोग हेतु आभार प्रदर्शित किया।
समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील खेतपालिया ने बताया कि समिति निरंतर शिक्षा के उन्नयन एवं समाज सेवा के कार्यो में सदैव समर्पित रहेगी।