पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में किया स्वागत
अजमेर। बड़लिया चौराहे के समीप पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राजस्थान कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का साफा बंधवाकर व मालाएं गर्मजोशी से स्वागत किया। राठौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं का डोटासरा व जूली से परिचय भी कराया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट राजेश टंडन, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, डीसीसी सचिव मयंक टंडन, उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, सुरेश भड़ाना आरिफ खान, भवानी धाबाई, विकास खारोल, राजेश भडाना, निर्मल पारीक, दीपक बागड़ी, लोकेश फामडा, सुनील नल्या, पप्पू गुर्जर, आदि ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का स्वागत किया।
