अजमेर, 21 मई। प्रवेश सत्र 2025-2026 में सीआईटीएस में प्रवेश के लिए 28 मई तक आवेदन एनआईएमआई पोर्टल पर जारी है। जो अभ्यर्थी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशक के पद पर कार्य करना चाहते है उनको सीआईटीएस करना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम दिनांक तक विभिन्न एनएसटीआई एवं आईटीओटीएस प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न व्यवसायों में आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 15 जून को ऑल इण्डिया ट्रेड़ टेस्ट होगा। इस प्रवेश परीक्षा के लिए आईटीआई उत्तीर्ण एनटीसी, एनएसी, डिप्लोमा अथवा डिग्री से उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी पात्र होंगे। इस वर्ष संबंधित अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी भी आवेदन के लिए पात्र होंगें। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट https://www.