अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की तानाशाही से परेशान है पोल्ट्री किसान

विद्युत कनेक्शन का ट्रैरीफ कोड बदलने एवं सब्सिडी हटाने से परेशान पोल्ट्री किसानों ने डॉक्टर राजकुमार जयपाल के नेतृत्व में अजमेर जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा।

ऑल राजस्थान पोल्ट्री फार्मर्स सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल ने बताया कि राजस्थान में पोल्ट्री पशुपालन आधारित रोजगारोन्मुखी कृषि कार्य है।
तकरीबन दो हजार से अधिक पोल्ट्री फार्म है और पांच हजार से अधिक परिवार का रोजगार पोल्ट्री से जुड़ा हुआ है।
डॉ राजकुमार जयपाल ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा पोल्ट्री फार्म को पोल्ट्री एग्रीकल्चर (ऐ जी पोल्ट्री  टैरिफ कोड तियालीसॏ) मे कनेक्शन दिया जाता है । विद्युत बिल में सरकार द्वारा सब्सिडी जाती थी अब बिना सूचना के पुराने कनेक्शन को नॉन डोमेस्टिक में बदला जा रहा है और दस -दस साल पुरानी सब्सिडी बिलों में जोड़ी जा रही है, जो की दो  से पांच लाख तक है, बिल जमा ना होने पर विद्युत सप्लाई काटने की कार्यवाही की जा रही है।

पोल्ट्री लाइव बर्ड्स है इसलिए फॉर्म में चौबीस घंटे बिजली की आवश्यकता रहती है।

डॉ जयपाल की मांग है की पुरानी रिकवरी माफ की जाए और पोल्ट्री किसानों को चोबीस घंटे पोल्ट्री एग्रीकल्चर में विद्युत कनेक्शन को जारी रखा जाए।

ऑल राजस्थान पोल्ट्री फार्मर्स  सोसाइटी के महासचिव विजय राज पारीक ने बताया कि पूर्व में अजमेर विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक के पी वर्मा एवं जयपुर में डिस्कॉम की चैयरमैन आरती डोगरा से मिलकर पोल्ट्री किसानो की परेशानी बताई गई पर कहीं पर भी पोल्ट्री किसानो की आवाज नहीं सुनी गई इसलिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है और अगर पोल्ट्री किसानों को राहत नहीं मिली तो उग्र प्रदर्शन एवं धरना दिया जाएगा।

सरवाड़ ,केकड़ी, नसीराबाद, ब्यावर एवं रामसर क्षेत्र के पोल्ट्री किसानों के साथ आज अजमेर कलेक्ट्रेट पर विद्युत विभाग के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया।

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के बाद तकरीबन सौ फार्मर के साथ डॉ राजकुमार जयपाल ने विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक के पी वर्मा से मुलाकात की प्रबंधन निदेश ने आश्वासन दिया कि किसी भी फार्मर का विद्युत संबंध विच्छेद नहीं किया जाएगा एवं रिकवरी राशि को भी कम करने का प्रयास किया जाएगा।

ज्ञापन देने में अजमेर ,ब्यावर व भीलवाड़ा जिलों से करीब डेढ़ सौ पोल्ट्री किसान एकत्रित हुए ।
घनश्याम कुमावत, बन्ना खान, जगमाल फौजी, बरकत खान, बशीर खान, भंवर चौधरी, प्रकाश आडवाणी संजय खान व हरिराम कोडवानी उपस्थित रहे।

Dr. Raj Kumar Jaipal 
President
Rajasthan Poltry Farmers Association 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!