ओलम्पियाड़ में संस्कृति द् स्कूल का सराहनीय प्रदर्शन

अजमेर । गत वर्श सितम्बर माह में आयोजित साइबर ओलम्पियाड़ में संस्कृति द् स्कूल के 62 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें 17 विद्यार्थियों ने उत्कृश्ट प्रदर्षन कर स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया ।ओलम्पियाड़ में आरोही पाण्डे, ईषान कोटवानी, किसलय रंजन, अंषुल बंसल, ईषान दत्ता, लोकेष साहू, सूर्यांष भण्ड़ारी तथा राजुल सिंघल ने स्वर्ण पदक व दक्ष गुप्ता, कृष मून्दड़ा, कथन षर्मा, आदित्य सक्सैना, कनिश्क रावत ने रजत तथा अपूर्व गोयल, जयन्त मोटवानी, हर्शित सेठी, हिमांषु राठौडि़या ने कांस्य पदक प्राप्त किए । सफलता के इसी क्रम में 15वें नेषनल साइन्स ओलम्पियाड़ में कक्षा 3 से 8 तक विद्यालय के जिन 10 विद्यार्थियों ने लेवल 2, जो कि फरवरी माह में आयोजित होगा के लिए क्वालिफाई किया उनके नाम इस प्रकार हैं – सोरीष तिवारी, ईषान कोटवानी, प्रिंस रामचन्दानी, किसलय रंजन, कनिश्क रावत, खुषी कोटवानी, आरोही पाण्डे, कुनाल यादव, कनिश्क यादव तथा रोहन कुमार गर्ग । नन्ही छात्रा आरोही पाण्डे नें राज्य स्तर पर 5वाॅं तथा अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर 13वाॅं स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया ।प्राचार्य अमरेन्द्र मिश्रा ने सभी विजेताओं को प्रार्थना सभा में पदक वितरित कर उज्जवल भविश्य की षुभकामनायें दी ।

error: Content is protected !!