रेलवे स्टेशन पर खर्च होंगे 12 करोड़ रुपए

अजमेर। अजमेर रेलवे स्टेशन को पूर्व घोषणा के मुताबिक भले ही वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन का दर्जा फिलहाल न मिला हो लेकिन इस दिशा में रेलवे बोर्ड प्रयासरत है। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर वी के श्रीवास्तव ने अन्य अधिकारियो के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके साथ स्टेट ट्यूरिज्म डवलपमेंट के अधिकारी, रेलवे के सीसीएम, स्थानीय रेल मंडल के डीआरएम और एडीआरएम मौजूद रहे। निरीक्षण दौरे के बाद एच सी सी मीणा ने बताया कि अगले 2 साल में अजमेर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं और सहूलियते मुहैया कराई जायेंगी, जिन पर लगभग 12 करोड़ की लागत आएगी। इन सुविधाओं में मल्टी स्टोरी पार्किंग, यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधायुक्त रिटायरिंग रूम, टिकिट विंडो सहित प्लेट फार्म पर अन्तराष्ट्रीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
error: Content is protected !!