संस्कार निर्माण एवं प्रगति का आधार है विद्यार्थी जीवन

ब्यावर। संसदीय सचिव श्री ब्रह्मदेव कुमावत ने कहा है कि किसी व्यक्ति के जीवन में अनुशासन व अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करने एवं विभिन्न क्षेत्रों में भावी प्रगति के लिए मज़बूत आधार तैयार करने में विद्यार्थी जीवन की विशेष भूमिका रहती है। इसलिये व्यक्ति को अपने विद्यार्थी जीवन में समय का सदुपयोग करते हुए अच्छी शिक्षा-दीक्षा का अर्जन पूरे दिलोदिमाग एवं मेहनत के साथ करते हुए मैरिट लिस्ट एवं प्रतियोगिता में उच्च स्थान पाने का प्रयास करना चाहिए ताकि सरकार द्वारा संचालित की जारही योजनाआंे का पूरा फायदा मिल सकें और वह राष्ट्र निर्माण में समुचित योगदान कर सकं।
बुधवार को ब्यावर में सनातनधर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर में सांस्कृतिक कार्यक्रम शहनाई 2013 के शुभारम्भ मौके पर छात्रा संघ कार्यालय का नगरपरिषद सभापति डाॅ0 मुकेश मौर्य के संग फीता काटकर उद्घाटन के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूपमंे उद्गार व्यक्त कर रहे थे। संसदीय सचिव अपने सम्बोधन में चार जिलों से जुडे़ ब्यावर क्षेत्रा के सबसे बडे इस राजकीय महाविद्यालय की गतिविधियों को विद्यार्थियों के श्रेष्ठ बताया तथा नरेश कनोैजिया के संरक्षकत्व बने स्वतंत्रा छात्रा संगठन के वर्तमान छात्रा संघ अध्यक्ष ललित सिंह व उपाध्यक्ष अनुराग रिणवा की टीम द्वारा किये जारहे सद्कार्याे को सराहनीय बताकर इन्हें नवपीढी केा अनुकरण पर बल दिया। इसमौके पर संसदीय सचिव श्री कुमावत ने महाविद्यालय के विकासार्थ बज़ट की कमी नहीं आ पाएं, इस बाबत् केन्द्र सरकार, राज्यसरकार अथवा अन्य प्रकार से मदद दिलाने में अपनी ओर से सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। राज्यसरकार द्वारा संचालित होरहे प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग संबंधी अभियानांे के दौरान आमजन को राहत प्रदान करने संबंधी राज्यसरकार के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। ा
समारोह की अध्यक्षता करते हुए ब्यावर नगरपरिषद के सभापति डाॅ0 मुकेश मौर्य ने छात्रा शक्ति को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए राष्ट्र हित में इसके सकारात्मक , रचनात्मक एवं सृजनात्मक उपयोग की आवश्यकता प्रतिपादित की। श्री मौर्य ने कहा कि यदि उक्तानुसार हमारी छात्रा शक्ति का इस्तेमाल कर लिया जाता है तो हमारे गांव, नगर, समाज एवं देश का भविष्य निश्चित रूपसे उज्ज्वल हो सकेगा। नगरपरिषद सभापति डाॅ0 मुकेश मौर्य छात्रा नेता नरेश कनौजिया से खासे प्रभावित हुए तथा नगरपरिषद की ओर से सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर में स्टेज हेतु शैड निर्माण करवाने की घोषणा की।
समारोह में विशिष्ट अतिथि केरूपमें पूर्वसरपंच बर धर्मेश रिणवा ने इस महाविद्यालय में छात्राजीवन का स्मरण कराते हुए कहाकि बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है। स्वतंत्रा छात्रा संगठन के संरक्षक नरेश कनौजिया तथा अध्यक्ष ललित सिंह रावत ने उनके संघ द्वारा किये गए रचनात्मक कार्याे एवं ब्यावर को जिला बनाने की दिशा में किय प्रयासों का जि़क्र किया तथा माननीय संसदीय सचिव तथा ब्यावर नगरपरिषद सभापति से महाविद्यालय के विकास हेतु अपेक्षित सहयोग हेतु अनुरोध किया। प्राचार्य डॅा0 खीमसिंह पंवार ने लघु किन्तु सार गर्भित भाषण के साथ अतिथियों का स्वागत किया। वहीं छात्रा रूचि मेहता ने समारोह के मुख्यअतिथि श्री ब्रह्मदेव कुमावत का हुबहु हस्त-निर्मित चित्रा का विमोचन स्वयं श्री कुमावत के हाथों से करवाया तो दर्शकों ने आतिथ्य सत्कार के इस अनूठे प्रयास की प्रयास की दाद दी।
समारोह के प्रारंभ में मुख्यअतिथि संसदीय सचिव श्री कुमावत तथा समारोहाध्यक्ष सभापति डाॅ0 मौर्य तथा विशिष्ट अतिथि रूपेश भारद्वाज, सुनील पारलेचा , अजय शर्मा इत्यादि का पुष्पाहार के साथ उपाचार्य डाॅ0 एमएल शर्मा, डाॅ0 वाई0के0शर्मा, डाॅ0 जे0पी0टेलर, डाॅ0वी0एस0पंवार, प्रो0 जलालुद्दीन काठात, प्रो0 सुमित्रा हेडा, तथा छात्रासंघ संरक्षक नरेश कनौजिया, अध्यक्ष ललित सिंह रावत, टीम के अनुराग रिणवा, क्षिति जैन, कु.दीपिका घावरी, चेतन सांखलाआदि ने पलक-पावणे बिछाकर आदर दिया। समारोह में शहनाई कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगिताआंे के सम्भागी छात्रा-छात्राएं, उनके गुरूजन, काॅलेज स्टाफ, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। संचालन प्रो0 सहदेव शास्त्राी, प्रो0 संजना शर्मा, व सुनीता अवस्थी ने संयुक्तरूप से किया। आभार उपाचार्य प्रो0एम0एल0 शर्मा ने व्यक्त किया।

मास्टर प्लान की प्रतियां उपलब्ध
ब्यावर। ब्यावर नगर के नवीन मास्टर – प्लान की प्रतियां नगर परिषद कार्यालय ब्यावर में उपलब्ध है। आयुक्त नगरपरिषद राजेन्द्र सिंह चारण के अनुसार इच्छुक संबंधित नागरिक परिषद कार्यालय में उपस्थित होकर वांछित मूल्य राशि जमाकरा कर शहर के प्रस्तावित नवीन मास्टर-प्लान की प्रति क्रय कर सकते हैं। -शिविर में बरसी राहत की बरखा
ग््रामीणों में आई पट्टेंा हेतु की जागृति 334 ने किया आवेदन, बांटें 201 पट्टे
ब्यावर। प्रशासन गांवांे के संग अभियान को लेकर ग्रामीणों में अब जागृति आने लगी है। बुधवार को अजमेर जिले की बराखन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए शिविर में प्रभारी अधिकारी इन्द्रजीत सिंह के समक्ष इस पंचायत के 334 आवेदनपत्रा प्रस्तुत कर दिये। शिविर प्रभारी के निर्दश पर जवाजा विकास अधिकारी केसरसिंह रावत ने त्वरित कार्यवाही अमल में लाते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजविभाग की टीम को हिदायत दी। इसकी बदौलत में शिविर समाप्ति तक 201 आवासीय पट्टें बना दिये गए। इन पट्टों का वितरण ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, जवाजा पंचायत समिति प्रधान किशन महाराज,सरपंच डोली चौहान तथा शिविर प्रभारी इन्दजीत सिंह एवं बीडीओ केसरसिंह रावत ने संयुक्त रूपसे कर जरूरतमंदों को राहत प्रदान की। शिविर दौरान जन्म व मृत्यु संबंधी 16 प्रमाणपत्रा बनाकर हाथोंहाथ दिये गए तथा पेेन्शन संबंधी 15 प्रकरणों का भी मौकेपर निस्तारण कर दिया गया।
मूल निवास एवं जाति के 446 प्रमाण पत्रा वितरित
बराखन शिविर दौरान टॉडगढ़ तहसीलदार रामप्रकाश तथा गिरदावर पूरणसिंह चौहान की टीम द्वारा 41 नामान्तरणकरण कर 64 नकलें, 182 जाति प्रमाणपत्रा, एवं 264 मूलनिवास प्रमाणपत्रा ज़ारी किये गए। 34 पासबुकों को आदिनांक किया गया। चार बंटवारे संबंधी तथा एक इन्द्राज दुरूस्ति संबंधी प्रकरणों का निस्तारण कर पीड़ित तबकों को राहत दी। विद्यालय भूमि आवंटन हेतु 2 तथा आबादी विस्तार संबंधी 5 प्रस्ताव लिये गए। इसीतरह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शिविर मौके पर आएं विभिन्न मरीजों को राहत देने संबंधी अन्य विभागीय टीमों ने उनकी विभागीय गतिविधियों व कार्यक्रमों तथा योजनाओं से ग्रामीणों को राहत देकर लाभान्वित किया।
शिविर आज ब्यावरखास में
ब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 17 जनवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय ब्यावरखास में शिविर लगाया जाएगा जिसमें जरूरतमंद ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का मौकेपर संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराकर राहत दी जाएगी। यह जानकारी शिविर प्रभारी एसडीओ इन्दजीत सिंह ने दी।
सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधी कार्यक्रम
ब्यावर। सडक सुरक्षा सप्ताह 16 जनवरी को शुरू होकर 22 जनवरी तक ज़ारी रहेगा। बुधवार 16जनवरी को परिवहन विभाग, पुलिस विभाग तथा शिक्षा के द्वारा संयुक्त रूपसे ब्यावर शहर के मुख्य मार्गाे से होेते हुए राजकीय पटेल सीनियर स्कूल के छात्रांे द्वारा रैली निकाली गई। रैली में छात्रा नारें लिखी हुई तख्तियां एवं बैनर लिये सड़क सुरक्षा से संबंधित नारों का उद्घोष करतेहुए आमजन को जागरूक कर रहे थे। जिला परिवहन अधिकारी ब्यावर अर्जुन सिंह राठौड़ ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 17 जनवरी गुरूवार को राजकीय पटेल सीनियर स्कूल ब्यावर में निबन्ध , चित्राकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता से होगी आयेाजित की जाएगी तथा शहर के मुख्य मार्गो पर सड़क सुरक्षा बैनर लगाएं जाएंगे। 18 जनवरी को पुलिस एवं परिवहन विभाग तथा स्वयंसेवी संस्थाआंे के सहयोग से धीमीगति से चलने वाले ट्रेक्टर ट्रोली, उुंट गाड़ी आदि वाहनों पर रिफलेक्टर तथा रिफलेक्टर-पेंट लगाया जाएगा। 19 जनवरी को पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा बाबत् वर्धमान कॉलेज ब्यावर में प्रातः 11 बजे तथा राजकीय महाविद्यालय ब्यावर में दोपहर 12 बजे व्याख्यान हांेगे ।
20 जनवरी रविवार को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग, रोड़वेज व चिकित्सा विभाग की ओर से सामान्य मोटर वाहन चैकिंग यथा पीयूसीसी, फिटनैस, नम्बर प्लेट, बाल वाहिनी चैकिंग इत्यादि होगा। रोडवेज निगम के चालकों का नैत्रा परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। 21 जनवरी को सड़क सुरक्षा पर परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा सेन्टपॉल सीनियर स्कूल में प्रातः 11 बजे तथा सेन्ट्रर्ल एकेडेमी सीनियर स्कूल में दोपहर 12 बजे व्याख्यान होंगे।
22 जनवरी को नगरपरिषद हॉल में सायं 4 बजे सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन एवं पुरूस्कार वितरण समरोह आयोजित किया जाएगा।

 

error: Content is protected !!