अजमेर, 24 जून ( ) सर्वधर्म मैत्री संघ अजमेर के तत्वावधान में 21 व 22 जून को निकाली गई सर्वधर्म सद्भावना यात्रा का समापन समारोह पूर्वक हुआ।
सर्वधर्म मैत्री संघ अजमेर के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि 21 में 22 जून को दो दिवसीय सद्भावना यात्रा अजमेर से माउंट आबू तक निकाली गई। दो दिवसीय यात्रा अजमेर के प्राचीन चर्च से प्रारंभ होकर माउंट आबू रवाना हुई थी। अजमेर से आबू तक के रास्ते में शांतिवन, दिलवाड़ा जैन मंदिर, सेंटेंस चर्च, शिवमठ, गुरुद्वारा सभा, पांडव भवन सहित अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते हुए माउंट आबू पहुंची। यात्रा में शामिल पदाधिकारियों के दल का ज्ञान सरोवर स्थित ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बी.के सुरेश भाई, कमल भाई, उषा दीदी सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया।
सर्वधर्म मैत्री संस्था के अध्यक्ष जैन ने ब्रह्माकुमारी संस्था का आभार जताया और कहा कि सभी धर्म एक हैं। हमें अनेकता में एकता के संदेश को आगे बढ़ाना चाहिए और इसके लिए ब्रह्माकुमारी संस्था अच्छा कार्य कर रही है। संस्था के निदेशक फादर कॉसमॉस ने कहा कि सभी धर्म के भगवान हमें शांति और भाईचारे का संदेश देते है। हमने देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।
इस अवसर पर चित्रकूट धाम पुष्कर के उपासक पाठक महाराज, डॉ. मंसूर अली, अजीत दुआ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
भवदीय
(प्रकाष जैन)
मो. 9829332777