पल्स पोलियो कार्यक्रम हेतु सहयोग की अपेक्षा

ब्यावर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रा में पल्सपोलियो कार्यक्रम का प्रथम चरण 20 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित होगा। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पोलियो रोग से मुक्ति हेतु वैक्सीन का सेवन कराया जाएगा।  एकेएच ब्यावर की पीएमओ डॉ0 गुरनानी के अनुसार कार्यकम के मध्यनज़र ब्यावर शहरी क्षेत्रामें 101 बूथ कायम रहेंगे। कार्यक्रम दौरान पांच वर्ष तक बच्चों को रविवार 20 जनवरी को प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक बूथों पर दवा पिलाने की व्यवस्था रहेगी। जो बच्चे किसी कारणवश रविवार को पोलियो बूथ पर दवा नहीं पी पाते हैं उन्हें दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर दवा पिलायी जाएगी। पीएमओ ने शहर स्थित पोलियो बूथ वाले राजकीय/निजी विद्यालयों/आंगनबाड़ेी केन्द्रों/निजी घरो/पंचायत भवनों/राजकीय चिकित्सालयों/निजी चिकित्सालयों आदि के संस्था प्रभारियांे/भवन मालिकों से अपेक्षा की है िकवे पल्सपोलियो अभियान को दृष्टिगत रखते हुए अपने बूथवाले भवन को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक खुलारख कर वांछित सहयोग प्रदान करें। ‘एक अन्य जानकारी के मुताबिक ब्यावर शहर मंे चारों मुख्य गेटों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड (रोड़वेज व निजी)पर भी पोलियो बूथ संचालित रहेंगे। पल्सपोलियो कार्यक्रम के मध्यनज़र संबंधित कार्मिक, व जोेनल अधिकारियों की ड्यूटी नियत करदी गई है।

जवाजा में कन्ट्रोल रूम 19 जनवरी से
बीसीएमओ जवाजा डॉ0 सी0एल0परिहार के अनुसार पल्सपोलियो कार्यक्रम को जवाजा ग्रामीण क्षेत्रा में सफल सफल बनाने हेतु 145 बूथ बनाये जारहे हैं। पहलेदिन बूथेंा पर तथा दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर पोलियो खुराक पिलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि जवाजा में 19 जनवरी से 22 जनवरी तक कन्ट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। जिसकेे दूरभाष नम्बर 01462-267007 हैं। कन्ट्रोल रूम में प्रातः 8 से सायं 4 बजे तक एमपीडब्लयू कूंप सिंह तथा वार्ड बॉय गोपाल सिंह जबकि प्रातः 11 से सायं 7 बजे तक बीपीएम आशीष मोदी व एस0आई0 गुमान सिंह ड्यूटी देंगे। क्षेत्रा से सूचना प्राप्त कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेंगे।
विद्यालय शनिवार को निकालेंगे रैली एवं रविवार को रहेंगे खुले
बीईईओ जवाजा लक्ष्मणसिंह पंवार ने उनके क्षेत्राधीन संस्थाप्रधानांे को हिदायत दी है कि पल्सपोलियो कार्यक्रम हेतु विद्यालय अपने निकटवर्ती इलाके में जागरूकता रैली निकालेंगे। रविवार 20 जनवरी केा जिन विद्यालयांे में पोलियो बूथ लग रहे हैं, वे प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक खुले रखे जाएंगे तथा 21 जनवरी से 22 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक खोले जाएंगें । शेष विद्यालय यथावत समयपर संचालित होंगे। बीईईओ ने विद्यालयों को यहभी हिदायत दी है कि कोई भी बूथ यदि बंद नहीं मिले तथा समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सम्पन्न कराकर कार्यक्रम मंे अपेक्षित सहयोग करेंगे।
सीडीपीओ को उपखण्ड प्रशासन द्वारा हिदायत दी गई है िक उनका विभाग भी पल्सपोलियो कार्यक्रम की क्रियान्विति में समुचित सहयोग देगा। विद्युत निगम द्वारा वैक्सीन की कोल्डचैन मेन्टन हेतु समुचित रूपसे विद्युत आपूर्ति टॉस्कफोर्स में हुए निर्णयानुसार व्यवस्था रख्ेागा। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों, जागरूक नागरिकों से भी कार्यक्रम में सहयोग की अपेक्षा कीगई है।
कम्पयूटरीकृत राशनकार्ड आवेदन परिषद में कराएं जमा
ब्यावर। ब्यावर नगरपरिषद सीमा में निवासरत नागरिक जिनके पास कम्प्यूटरीकृत राशनकार्ड के आवेदन प्रपत्रा (फार्म) हैं, उन्हें नगरपरिषद कार्यालय में प्रशासन शहरांे के संग अभियान के तहत आयोजित होरहे शिविर अवधि में जमा कराया जासकेगा। नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण के अनुसार इससंबंध में जिला रसद अधिकारी से निर्देश प्राप्त हुएहैं।
अमृतकौर चिकित्सालय में लगेगा 19 जनवरी को विशाल एनएसवी कैम्प 
ब्यावर । राजकीय अमृतकौर चिकित्यसालय में 19 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल पुरूष नसबंदी(एनएसवी) कैम्प एवं महिला नसबदी कैम्प में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किये जाएंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ0 सी0एल0परिहार के अनुसार इस शिविर में नसबंदी कराने पर पुरूष को 1100 रूपये व महिला को 600 रूपये तथा पुरूष प्रेरक को 200 रूपये व महिला प्रेरक को 150 रूपये प्रति केस नकद प्रदान किया जाएगा। केवल एक या दो पुत्राी पर नसबंदी कराने पर 5 वर्ष तककी प्रत्येक बालिका को बालिका सम्बल योजना के तहत 10-10 हजार रूपये के बौण्ड दिये जाएंगे। केन्द्र/ राज्य / निगम / बोर्ड के कर्मचारियों को 6 दिवस का विशेष अवकाश नियमानुसार देय होगा।
डॉ0 परिहार ने बताया कि नसबन्दी परिवार को सीमित रखने का स्थायी व भरोसमंद , प्रभावी व सुरक्षित उपाय है। उन्होंनेभी खुलासा किया कि एनएसवी नसबंदी बिना चीरा-बिना टांका विधि से इसकैम्प में की जाएगी। अतः जागरूक जरूरतमंद लोगों को इसका फायदा अवश्य उठाना चाहिए ताकि उनको सीमित परिवार के लाभ यथा मय मिल सकें।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 22 के शिविर
ब्यावर, । प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत नगर परिषद ब्यावर कार्यालय परिसर में शहर के वार्ड नं0 31 एवं 32 के लिए 22 जनवरी को शिविर लगाकर नागरिको को लाभान्वित किया जाएगा। यह जानकारी आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने दी।
24 जन0 को वार्ड नं0 33 व 34 हेतु शिविर आयोजन
आयुक्त श्री चारण के अनुसार इसी तरह अभियान के तहत 24 जनवरी को नगरपरिषद कार्यालय परिसर में शहर के वार्ड नं0 33 व 34 हेतु शिविर का आयोजन होगा।
अभियान के तहत अगले सप्ताह में होने वाले शिविर
ब्यावर । प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत अगले सप्ताह 21 से 27 जनवरी की अवधि में चार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाये जाकर ग्रामीण तबक को उनकी विभिन्न समस्याओं एवं प्रकरणों का निस्तारण कर लाभान्वित किया जाएगा। शिविर प्रभारी ब्यावर एसडीओ इन्द्रजीत ने बताया कि सेामवार 21 जनवरी को ग्राम काबरा, मंगलवार 22 जनवरी को टॉडगढ़, बुधवार 23 जनवरी को देलवाड़ा , गुरूवार 24 जनवरी को राजियावास में जबकि रविवार 27 जनवरी को ग्राम गोहाना में प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाये जाएंगे।
ब्यावरखास ग्राम में आयोजित शिविर में 30 पट्टे एवं 689 मूल व जाति प्रमाणपत्रा ज़ारी
ब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान केे तहत पंचायत समिति जवाजा की ब्यावरखास ग्राम में आयोजित हुए शिविर मं 287 आवासीय पट्टों के आवेदन लिये गए तथा मौके पर ही 30 पट्टे प्रदान किये गए, शेष पट्टे संबंधित को शीघ्र सुलभ करादिये जाएंगें। शिविर में पेंशन स्वीकृति हेतु 27 आवेदन भराये गए। जन्म-मृत्यु संबंधी 84 प्रमाणपत्रा , जाति संबंधी 293, मूलननिवास के 396 प्रमाणपत्रा तथा 53 नकलें मौके पर ही ज़ारी कर ग्रामीणेंा को राहत दी। नामान्तरण संबंधी 53 प्रकरण तथा बंटवारा के 11 एवं रिकार्ड दुरूस्ती संबंधी एक प्रकरण का निस्तारण कर कृषकों को लाभान्वित किया गया। पंचायत को 140 बीघा भूमि का आवंटन किया गया ।शिविर में डॉ0 गर्ग की आयुर्वेदिक टीम ने 33 मरीजों को उपचार कर राहत दी। चिकित्सक डॉ0जगदीश सिंह, डॉ0 चेतनप्रकाश सेन,व डॉ0 कमल की टीम ने 17 वर्षीय विकलांग हबीब मोहम्मद को हाथोंहाथ निःशक्ता का प्रमाणपत्रा बनाकर सुलभ कराया तथा शिविर स्थल आएं 32 अन्य मरीजों का उपचार तथा 9किशोरियों व गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया। पशुपालन विभाग के डॉ0 जी0एल0 दीपके की टीम ने 110 पशुओं का टीकाकरण, 94 पशुओं को कृमिनाशक दवा का सेवन करा 19 पशुओं का उपचार कर 24 पशुपालकों को लाभान्वित किया। रोडवेज की ओर से ब्यावरखास निवासी विकलांग महिला श्रीमती मुन्नी देवी तथा वृद्ध देवा एवं श्रीमती कमला को पहचान कार्ड तुरन्त बनाकर सुलभ कराया गया। सामाजिक अधिकारिता विभाग की टीम द्वारा पालनहार योजना संबंधी 7, बीपीएल पुत्राी विवाह संबंधी सहयोग योजना में एक आवेद पत्रा अग्रिम कार्यवाही हेतु लिया गया। कृषि विभाग ने पंचायत के कृषकों को तकनीकी व विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही फव्वारा सैट व पार्इ्रन लाईन संबंधी अनुदानार्थ 2-2 पत्राचलियां तैयार की। विद्युत निगम द्वारा पंचायत के विभिन्न गांवों में मौके पर जाकर 15 खराब मीटरों को बदल दिया तथा ब्यावरखास ग्राम में मदनसिंह के दो वर्ष से कटे हुए दुकान के कनेक्शन को पुनःचालू करने की कार्यवाही कीं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग टीम ने बयावरखास ग्राम में माताजी के थानके पास तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में खराब पडे़ हैण्डपम्प को सुधारा। बीईईओ की टीम ने ब्यावरखास, रेदासों का बाडिया, रहमानखेडा व शभ्भूपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों एवं गोपालपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतु खेलमैदान संबंधी प्रस्ताव बनाया। महिला व बाल विकास विभाग टीम द्वारा पंचायत के वार्ड नं0 3 व 4 हेतु आंगनबाड़ी सेन्टर संबंधी प्रस्ताव अग्रिम कार्यवाही हेतु लिया गया। सहकारिता विभाग ने 5 किसान क्रेडिट कार्ड तथा 3 नोडयूज जारी करने के साथही सहकारी योजनओं की विभिन्न जानकारी ग्रामीणों को दी। वनविभाग के वनपाल रामकरण ग्रामीणों को फलदार तथा छायादार पौध लगाने से होने वाले फायदांे एवं इनपौधों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों द्वारा ब्यावरखास से सराधना गाइ्रन्स तक सड़क को दुरूस्त कराने के अनुरोध पर सहा0अभियंता सुधीर मिश्रा ने बताया कि इस सड़क कार्य्र हेते स22 लाख रूपये राशि स्वीकृत होचुकी है तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र यह कार्य चालू करादिया।

शिविर में प्रभारी अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह,तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया, विकास अधिकारी केसरसिंह रावत आदि ने तथा जवाजा प्रधान किशन महाराज, पंचायत समिति सदस्य भगवानसिंह चौहान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य वीरेन्द्र सिंह रूपपुरा, सरपंच उमरावसिंह सहित अन्य ग्रामीण द्वारा ग्रामपंचायत वासियों को शिविर में दी जारही सुविधाओं बारे समझाईश करते हुए अभिप्रेरित किया।

विद्यालय शनिवार को निकालेंगे रैली एवं रविवार 20 जन. को रहेंगे खुले

बीईईओ जवाजा लक्ष्मणसिंह पंवार ने उनके क्षेत्राधीन संस्थाप्रधानांे को हिदायत दी है कि पल्सपोलियो कार्यक्रम हेतु विद्यालय अपने निकटवर्ती इलाके में जागरूकता रैली निकालेंगे। रविवार 20 जनवरी केा जिन विद्यालयांे में पोलियो बूथ लग रहे हैं, वे प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक खुले रखे जाएंगे तथा 21 जनवरी से 22 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक खोले जाएंगें । शेष विद्यालय यथावत समयपर संचालित होंगे। बीईईओ ने विद्यालयों को यहभी हिदायत दी है कि कोई भी बूथ यदि बंद नहीं मिले तथा समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सम्पन्न कराकर कार्यक्रम मंे अपेक्षित सहयोग करेंगे।
सीडीपीओ को उपखण्ड प्रशासन द्वारा हिदायत दी गई है िक उनका विभाग भी पल्सपोलियो कार्यक्रम की क्रियान्विति में समुचित सहयोग देगा। विद्युत निगम द्वारा वैक्सीन की कोल्डचैन मेन्टन हेतु समुचित रूपसे विद्युत आपूर्ति टॉस्कफोर्स में हुए निर्णयानुसार व्यवस्था रख्ेागा। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों, जागरूक नागरिकों से भी कार्यक्रम में सहयोग की अपेक्षा की गई है।
कम्पयूटरीकृत राशनकार्ड आवेदन परिषद में कराएं जमा
ब्यावर, । ब्यावर नगरपरिषद सीमा में निवासरत नागरिक जिनके पास कम्प्यूटरीकृत राशनकार्ड के आवेदन प्रपत्र (फार्म) हैं, उन्हें नगरपरिषद कार्यालय में प्रशासन शहरांे के संग अभियान के तहत आयोजित होरहे शिविर अवधि में जमा कराया जासकेगा। नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण के अनुसार इससंबंध में जिला रसद अधिकारी से निर्देश प्राप्त हुएहैं।

अमृतकौर चिकित्सालय में लगेगा 19 जनवरी को विशाल एनएसवी कैम्प 
ब्यावर, । राजकीय अमृतकौर चिकित्यसालय में 19 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल पुरूष नसबंदी(एनएसवी) कैम्प एवं महिला नसबदी कैम्प में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किये जाएंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ0 सी0एल0परिहार के अनुसार इस शिविर में नसबंदी कराने पर पुरूष को 1100 रूपये व महिला को 600 रूपये तथा पुरूष प्रेरक को 200 रूपये व महिला प्रेरक को 150 रूपये प्रति केस नकद प्रदान किया जाएगा। केवल एक या दो पुत्राी पर नसबंदी कराने पर 5 वर्ष तककी प्रत्येक बालिका को बालिका सम्बल योजना के तहत 10-10 हजार रूपये के बौण्ड दिये जाएंगे। केन्द्र/ राज्य / निगम / बोर्ड के कर्मचारियों को 6 दिवस का विशेष अवकाश नियमानुसार देय होगा।
डॉ0 परिहार ने बताया कि नसबन्दी परिवार को सीमित रखने का स्थायी व भरोसमंद , प्रभावी व सुरक्षित उपाय है। उन्होंनेभी खुलासा किया कि एनएसवी नसबंदी बिना चीरा-बिना टांका विधि से इसकैम्प में की जाएगी। अतः जागरूक जरूरतमंद लोगों को इसका फायदा अवश्य उठाना चाहिए ताकि उनको सीमित परिवार के लाभ यथा मय मिलसकें।

प््राशासन शहरों के संग अभियान के तहत 22 केा शिविर
ब्यावर, । प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद ब्यावर कार्यालय परिसर में शहर के वार्ड नं0 31 एवं 32 के लिए 22 जनवरी को शिविर लगाकर नागरिको को लाभान्वित किया जाएगा। यह जानकारी आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने दी।
24 जन0को वार्ड नं0 33 व 34 हेतु शिविर आयोजन
आयुक्त श्री चारण के अनुसार इसी तरह अभियान के तहत 24 जनवरी को नगरपरिषद कार्यालय परिसर में शहर के वार्ड नं0 33 व 34 हेतु शिविर का आयोजन होगा।

प््राशासन गांवों के संग अभियान के तहत अगले सप्ताह में होने वाले शिविर
ब्यावर, । प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत अगले सप्ताह 21 से 27 जनवरी की अवधि में चार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाये जाकर ग्रामीण तबक को उनकी विभिन्न समस्याओं एवं प्रकरणों का निस्तारण कर लाभान्वित किया जाएगा। शिविर प्रभारी ब्यावर एसडीओ इन्द्रजीत ने बताया कि सेामवार 21 जनवरी को ग्राम काबरा, मंगलवार 22 जनवरी को टॉडगढ़, बुधवार 23 जनवरी को देलवाड़ा , गुरूवार 24 जनवरी को राजियावास में जबकि रविवार 27 जनवरी को ग्राम गोहाना में प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाये जाएंगे।

ब्यावरखास ग्राम में आयोजित शिविर में 30 पट्टे एवं 689 मूल व जाति प्रमाणपत्रा ज़ारी
ब्यावर, । प्रशासन शहरों के संग अभियान केे तहत पंचायत समिति जवाजा की ब्यावरखास ग्राम में आयोजित हुए शिविर मंें 287 आवासीय पट्टों के आवेदन लिये गए तथा मौके पर ही 30 पट्टे प्रदान किये गए, शेष पट्टे संबंधित को शीघ्र सुलभ करादिये जाएंगें। शिविर में पेंशन स्वीकृति हेतु 27 आवेदन भराये गए। जन्म-मृत्यु संबंधी 84 प्रमाणपत्रा , जाति संबंधी 293, मूलननिवास के 396 प्रमाणपत्रा तथा 53 नकलें मौके पर ही ज़ारी कर ग्रामीणेंा को राहत दी। नामान्तरण संबंधी 53 प्रकरण तथा बंटवारा के 11 एवं रिकार्ड दुरूस्ती संबंधी एक प्रकरण का निस्तारण कर कृषकों को लाभान्वित किया गया। पंचायत को 140 बीघा भूमि का आवंटन किया गया ।
शिविर में डॉ0 गर्ग की आयुर्वेदिक टीम ने 33 मरीजों को उपचार कर राहत दी। चिकित्सक डॉ0जगदीश सिंह, डॉ0 चेतनप्रकाश सेन,व डॉ0 कमल की टीम ने 17 वर्षीय विकलांग हबीब मोहम्मद को हाथोंहाथ निःशक्ता का प्रमाणपत्रा बनाकर सुलभ कराया तथा शिविर स्थल आएं 32 अन्य मरीजों का उपचार तथा 9किशोरियों व गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया। पशुपालन विभाग के डॉ0 जी0एल0 दीपके की टीम ने 110 पशुओं का टीकाकरण, 94 पशुओं को कृमिनाशक दवा का सेवन करा 19 पशुओं का उपचार कर 24 पशुपालकों को लाभान्वित किया। रोडवेज की ओर से ब्यावरखास निवासी विकलांग महिला श्रीमती मुन्नी देवी तथा वृद्ध देवा एवं श्रीमती कमला को पहचान कार्ड तुरन्त बनाकर सुलभ कराया गया। सामाजिक अधिकारिता विभाग की टीम द्वारा पालनहार योजना संबंधी 7, बीपीएल पुत्राी विवाह संबंधी सहयोग योजना में एक आवेद पत्रा अग्रिम कार्यवाही हेतु लिया गया। कृषि विभाग ने पंचायत के कृषकों को तकनीकी व विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही फव्वारा सैट व पार्इ्रन लाईन संबंधी अनुदानार्थ 2-2 पत्राचलियां तैयार की। विद्युत निगम द्वारा पंचायत के विभिन्न गांवों में मौके पर जाकर 15 खराब मीटरों को बदल दिया तथा ब्यावरखास ग्राम में मदनसिंह के दो वर्ष से कटे हुए दुकान के कनेक्शन को पुनःचालू करने की कार्यवाही कीं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग टीम ने बयावरखास ग्राम में माताजी के थानके पास तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में खराब पडे़ हैण्डपम्प को सुधारा। बीईईओ की टीम ने ब्यावरखास, रेदासों का बाडिया, रहमानखेडा व शभ्भूपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों एवं गोपालपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतु खेलमैदान संबंधी प्रस्ताव बनाया। महिला व बाल विकास विभाग टीम द्वारा पंचायत के वार्ड नं0 3 व 4 हेतु आंगनबाड़ी सेन्टर संबंधी प्रस्ताव अग्रिम कार्यवाही हेतु लिया गया। सहकारिता विभाग ने 5 किसान क्रेडिट कार्ड तथा 3 नोडयूज जारी करने के साथही सहकारी योजनओं की विभिन्न जानकारी ग्रामीणों को दी। वनविभाग के वनपाल रामकरण ग्रामीणों को फलदार तथा छायादार पौध लगाने से होने वाले फायदांे एवं इनपौधों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों द्वारा ब्यावरखास से सराधना गाइ्रन्स तक सड़क को दुरूस्त कराने के अनुरोध पर सहा0अभियंता सुधीर मिश्रा ने बताया कि इस सड़क कार्य्र हेते स22 लाख रूपये राशि स्वीकृत होचुकी है तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र यह कार्य चालू करादिया।
शिविर में प्रभारी अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह,तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया, विकास अधिकारी केसरसिंह रावत आदि ने तथा जवाजा प्रधान किशन महाराज, पंचायत समिति सदस्य भगवानसिंह चौहान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य वीरेन्द्र सिंह रूपपुरा, सरपंच उमरावसिंह सहित अन्य ग्रामीण द्वारा ग्रामपंचायत वासियों को शिविर में दी जारही सुविधाओं बारे समझाईश करते हुए अभिप्रेरित किया। —

error: Content is protected !!