तकनिकी कर्मचारियों को प्रक्षिशण 22 से

अजमेर, । राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अजमेर वृत के अधीनस्थ कार्यरत सी एवं डी श्रेणी के तकनिकी कर्मचारियों को आगामी 22 से 24 जनवरी तक जाजू तकनिकी संस्थान, लोहागल रोड़, जनाना अस्पताल के पास, अजमेर में प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया जाएगा।

अधीक्षण अभियंता अजमेर (शहर वृत) श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय प्रषिक्षण षिविर के प्रथम दिन विद्युत के मूल सिद्धान्त, आर.जी.वी.वाई तथा ए.पी.डी.आर.पी. की जानकारी एवं लाईन निर्माण सामग्री का विनिर्देषन तथा उपकरणों के लिए मानक संबंधी प्रषिक्षण दिया जाएगा। जबकि दूसरे दिन अर्थिंग, ट्रांसफार्मरों का रखरखाव तथा मरम्मत, लाईनों का रखरखाव एवं ग्राहक सेवा सर्विस कनेक्षन के संबंध में प्रषिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार तीसरे एवं अन्तिम दिवस को अग्नि शमन, विद्युत चोरी एवं सतर्कता एवं सुरक्षा रखने संबंधी प्रषिक्षण दिया जाएगा।

इन्टरपर्सनल स्किल्स पर सेमीनार 21 को

अजमेर, । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के हाथी भाटा स्थित कार्यालय के बेडमिन्टन हॉल में ‘‘इन्टरपर्सनल स्किल्स‘‘ (आपसी मेलजोल द्वारा अच्छी शख्सियत का निर्माण) विषयक एक मेगा सेमीनार का आयोजन आगामी 21 जनवरी, 2013 को दोपहर 3 से 6 बजे तक किया जाएगा।
निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस. जाट ने बताया कि इस सेमीनार में अजमेर डिस्कॉम रीजन के समस्त एक्स.ई.एन/ए.ई.एन./जे.ई.एन./ए.ओ./ए.ए.ओं. भाग लेगें। इस सेमीनार को ‘‘द् न्यू ऐज‘‘ पर्सनैलिटी डेवलपमेंन्ट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री मनोज कुमार संबोधित करेगें।

error: Content is protected !!