(कार्यकाल में अजमेर मंडल का आय क्षेत्र में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर मंडल श्री बीसीएस चौधरी दिनांक 31.10.2025 को सेवानिवृत हुए| श्री बीसीएस चौधरी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई विशेष उपलब्धियां हासिल की | जिसमे आय के क्षेत्र में अजमेर मंडल ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लगभग 927 करोड रुपए की कुल आय अर्जित की है जो कि गत वर्ष के 882 करोड़ से लगभग 5% अधिक है । इस वर्ष सितंबर माह के अंत तक यात्री आय में लगभग 3% की उछाल के साथ कुल 405.31 करोड़ की आय अर्जित की जबकि गत वर्ष इस अवधि के दौरान 394.01 करोड़ की आय ही अर्जित हुई थी। इसी प्रकार माल भाड़ा आय में लगभग 7% की वृद्धि के साथ 459.42 करोड़ की आय अर्जित की गई । अन्य कोचिंग आय में 35.24 करोड़ की आय अर्जित की गई जो कि गत वर्ष की 30.46 करोड़ से लगभग 16% अधिक है। मंडल पर पार्किंग आय में भी 0.81% की वृद्धि हुई जिसके अंतर्गत 1.24 करोड़ रुपए अर्जित किए गए। विज्ञापन से आय में सर्वाधिक 23.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई । इसी प्रकार मंडल पर 9.29 करोड़ की टिकट चेकिंग आय अर्जित की गई जो कि गत वर्ष की इसी अवधि से लगभग 12% अधिक है।
अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियां:-
- अजमेर मंडल के सभी यूटीएस काउंटरों पर15 सितंबर, 2025 तक थर्मल प्रिंटर की स्थापना।
- सभी टीटीई लॉबी में15 सितंबर, 2025 तक बायोमेट्रिक उपकरणों की स्थापना ।
- वित्त वर्ष2025-26 में एलएचबी ट्रेनों के लिए पहली बार रियर एसएलआर की ई-नीलामी की गई। अब तक कुल 13 रियर एसएलआर की नीलामी की गई है।
- पीआरएस में क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल भुगतान मार्च, 2025के 15.52% से बढ़कर सितंबर, 2025 में 18.21% हो गया।
- यूटीएस में क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल भुगतान मार्च, 2025के 9.24% से बढ़कर सितंबर, 2025 में 12.02% हो गया।
- सेमारी में नए एमपीएस स्टॉल की25 अक्टूबर को ई-नीलामी की गई।
- रेल मदद:25 सितंबर तक:-
(i) सर्वोच्च उत्कृष्ट फीडबैक (76.90%): भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान
(ii) न्यूनतम असंतोषजनक फीडबैक (10.06%): भारतीय रेलवे में तीसरा स्थान और उत्तर-पश्चिम रेलवे में सबसे कम।
(iii) उत्तर-पश्चिम रेलवे में न्यूनतम निपटान समय 19 मिनट