तकनिकी कर्मचारियों को दूसरे दिन भी प्रषिक्षण जारी

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़, अजमेर शहर/जिला वृत के तकनीकी कर्मचारियों का जाजू तकनीकी प्रषिक्षण संस्थान, लोहागल रोड़, जनाना अस्पताल के पास,अजमेर में राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को भी प्रषिक्षण जारी रहा । गुरूवार को अंतिम दिवस रहेगा।
प्रषिक्षण प्रभारी श्री मुकेष गुप्ता,कार्मिक अधिकारी (अ.श./जि.वृ.) ने बताया गया कि दूसरे दिन के प्रातः कालीन सत्र में श्री कमल किषोर बैरवा,फीड़र मैनेजर (अ.वृ.) द्वारा 33के.वी. विद्युत उपचौकी शास्त्रीनगर, अजमेर पर वीसीबी, केपेसीटर बैंक, पॉवर ट्रांसफार्मर, सीटीपीटी सेट, डी.ओ., जी.ओ. एवं अर्थिंग विषयों पर भौतिक रूप से प्रषिक्षण दिया एवं इन उपकरणों के परिचालन एवं रख-रखाव के बारे में भी भौतिक रूप से बताया गया। उसके उपरांत प्रथम सत्र में मंगलवार को दिये गये प्रषिक्षण के बारे में दोहरान कराया गया। पुनः श्री कमल किषोर बैरवा,फीड़र मैनेजर (अ.वृ.) अविविनिलि,अजमेर द्वारा अर्थिंग के संबंध में प्रषिक्षण दिया तथा श्रव्य-दृष्य माध्यम से विद्युत सुरक्षा संबंधी जानकारी भी दी गई। श्री नारायण सिंह राठौड़, फीड़र मैनेजर (एम एण्ड़ पी) के द्वारा वितरण ट्रांसफार्मर के रख रखाव एवं मरम्मत के बारे में जानकारी दी गई।
प्रषिक्षण के द्वितीय सत्र में श्री राजीव वर्मा, अधिशाषी अभियंता (योजना) द्वारा 33 केवी सब स्टेषन कंपोनेट्स एवं लाईन के रख रखाव एवं लाईन क्षतियांे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अन्त में श्री मुकेष ठाकुर, अधिशाषी अभियंता (नख-।) के द्वारा ग्राहक सेवा एवं सर्विस कनेक्षन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रषिक्षणार्थीयों को उपलब्ध कराई गई।
विद्युत निगम मुख्यालय पर झण्डारोहण
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. मुख्यालय पर षनिवार 26 जनवरी, 2013 को प्रात 8.30 बजे निगम प्रांगण (सिटी पावर हाऊस) में प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट द्वारा झण्डारोहण किया जाएगा।
निगम के सचिव प्रषासन ने निगम में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में समय पर उपस्थित होने के निर्देष दिए है।
प्रषस्ति पत्र वितरण समारोह 26 को
अजमेर। राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल कर्मचारी सहकारी बचत व साख समिति लि. अजमेर के सदस्यों के बच्चो को षिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राषि एवं प्रषस्ति -पत्र का वितरण समारोह आगामी 26 जनवरी शनिवार को अपरान्ह 1ः00 बजे सिटी पावर हाऊस, अजमेर के खेल प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष श्री रमेष चन्द चितौड़िया ने यह जानकारी दी।
यू.आई.डी. (आधार कार्ड) बनाने के लिए षिविर 28 से
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम कॉरपोरेट कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों के यू.आई.डी (आधार कार्ड) बनाने के लिए 28 से 30 जनवरी तक षिविर का आयोजन किया जाएगा।
टी.ए. टू एम.डी श्री मुकेष बाल्दी ने बताया कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूर्व में आधार कार्ड नही बनवाये है वे अब इस षिविर में अपने आधार कार्ड बनवा सकते है।
अवकाश के दिन भी होगें बिजली के बिल जमा
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के उपखण्ड द्वितीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बिजली बिल शुक्रवार 25 जनवरी, 2013 को अवकाष के दिन भी हाथी भाटा पावर हाऊस व मोती कटला केन्द्रो पर जमा होगें। सहायक अभियंता ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!