गणतन्त्रा दिवस पर ब्यावर में 23 प्रतिभाओं का होगा सम्मान

ब्यावर। राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्रा दिवस के पुनीत अवसर पर ब्यावर में मिशन ग्राउण्ड पर होने वाले उपखण्ड स्तर के मुख्य समारोह में विभिन्न 23 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।इस आशय का निर्णय एसडीएम ब्यावर इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त नगरपरिषद राजेन्द्र सिंह चारण, तहसीलदार भंवर लाल कासोटिया, बीईईओ लक्ष्मणसिंह पंवार, थानााधिकारी सिटी भगवत सिंह राठौड़य, कार्यवाहक पीएमओ डॉ0 टी0सी0गगरानी, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार आर्य (पटेल स्कूल) एवं प्रधानाचार्य कान्ता प्रसाद चौहान (जैन गुरूकुल स्कूल) की सदस्यता वाली पुरूस्कार चयन समिति की सम्पन्न बैठक में लिया गया।
सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में शान्ति व साम्प्रदायिक सौहार्द्र्र के क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्य हेतु अब्दुल मजीद कुरेशी, पप्पू पहलवान, रमेश यादव व इन्द्र सिंह बागावास का सम्मान किया जाएगा। दस वर्षाे से बीपीएल परिवारों के बेरोजगारों एवं महिलाओं हेतु रोजगार प्रशिक्षण, मेडिकल कैम्प, जनचेतना शिविर आयोजित करने हेतु अध्यक्ष अर्यमा सेवा समिति डिग्गी चौक ब्यावर को एवं जनसहयोग से गायों की बेहतरीन देखभाल हेतु अध्यक्ष श्रीगोपाल गौशाला ब्यावरखास को सम्मानित किया जाएगा।
दयानन्द आर्य बालिका महाविद्यालय ब्यावर की छात्रा कु0 मीरा चौधरी को 39वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप मधुराई मंे भाग लेने की वजह से जबकि इसी महाविद्यालय की छात्रा कु0 सुनीता तेली एवं कु0 सीमा कंवर राजस्थान स्टेट कबड्डी प्रतियोगितामें भागलेने हेतु सम्मानित की जाएगी। नेशनल हैण्डबॉल टूर्नामेन्ट दिल्ली में भाग लेने की वज़ह से सेन्टपॉल सीनियर स्कूल के शुभम जैन को, 57वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में जूडो में तृतीय स्थान प्राप्ति केलिए राजकीय उच्चप्राथमिक विद्यालय मेवाड़ीगेट के विश्वजीत आर्य को, 25 वीं सब जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु मंगल न्यूटन स्कूल के सौम्य त्रिपाठी को तथा 12वीं अखिल भारतीय स्तर की ’’भारत को जानो ’’ प्रतियोगिता में छठवां स्थान पाने केलिए आदर्श विद्या मंदिर ब्यावर के तगत सिंह राजपुरोहित व नीलेश हठीला को सम्मानित किया जाएगा।
उप कारागृह ब्यावर के मुख्य प्रहरी भोजा सिंह का उपकारागृह में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हेतु तथा प्रहरी पृथ्वी सिंह का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जेल में फैेंके गए मोबाईल जब्तकरा कर सजगता का परिचय देने की वज़ह से सम्मान किया जाएगा। मल्ली सांखला फिरौती काण्ड ऑपरेशन में बहादुरी व साहसिक कार्य करने वाले फरीद पुत्रा सायर मेहरात निवासी सरगना तह0ब्यावर को तथा पुलिस टीम पुलिस थाना-ब्यावरसिटी का सम्मान किया जाएगा।
प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013 में विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के सफल क्रिन्यावन हेतु तारागढ़ के ग्रामसेवक मुकुट माथुर को, संस्थापन, स्टोर, केैशियर के साथ-साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्य सुचारू रूपसे करने केलिए बीईईओ सर्वशिक्षा अभियान जवाजा कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक इन्द्र सिंह चौहान को एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे ज़ारी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने केलिए नगरपरिषद ब्यावर के कनिष्ठ लिपिक जूंझार सिंह को सम्मानित किया जाएगा। पिछले छह वर्षाें से गणित एवं विज्ञान विषयों में लगभग शत-प्रतिशत परिणाम दिलाने हेतु राजकीय माध्यमिक विद्यालय बनजारी के प्रधानाध्यापक शशिकान्त मिश्रा तथा पेंशनरों की नई मेडिकल डायरियां, आवेदनपत्रा भरवाने व कोषालय से बेहतर समन्वय कायम रखने हेतु पेंशनर गोविन्द प्रसाद अग्रवाल का गणतन्त्रा दिवस पर सम्मान किया जाएगा।

बीएलओ प्रशिक्षण
ब्यावर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2013 के अंतिम प्रकाशन पश्चात् 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दृष्टि से ब्यावर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) इन्द्रजीत सिंह ने ब्यावर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत मतदाता भाग संख्या एक से 248 हेतु तैनात बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे से तहसील कार्यालय ब्यावर सभागार में आयोजित किये जारहे आवश्यक प्रशिक्षण में अनिवार्य रूपसे उपस्थित होकर प्रशिक्षण व सामग्री / धनराशि प्राप्त कर लेने की हिदायत दी है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर यह होंगे कार्यक्र्रम
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि ब्यावर विधान सभा क्षेत्रा मंे 25 जनवरी को मतदाता दिवस आयोजन हेतु समस्त मतदान केन्द्र प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक आवश्यक रूपसे खुले रहेंगे। प्रत्येक नियत मतदान केन्द्र पर 25 जनवरी को आयोजित होरहे मतदाता दिवस समारोह की अध्यक्षता संबंधित मतदान केन्द्र के कार्यालयाध्यक्ष / विभागाध्यक्ष/ संस्था प्रधान करेंगे तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी( एसडीएम) कार्यालय द्वारा नियुक्त बीएलओ इस समारोह में उपस्थित रहकर निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे ।
एसडीएम ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में मतदाताओं को पहचान पत्रा वितरित किये जाएंगे, उन्हें प्रतिज्ञा दिलायी जाएगी तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में संबंधित मतदान केन्द्रों के संस्था/विद्यालय/कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी आमंत्रित एवं उपस्थित रहेंगे।
जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
ब्यावर। ब्यावर में एन0एच0 8 पर जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के नवनिर्मित भवन का आज 24 जनवरी गुरूवार को अपराह्न 3 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। जिला परिवहन अधिकारी ब्यावर अर्जुन सिंह राठौड़ के अनुसार उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री वीरेन्द्र बेनीवाल माननीय राज्यमंत्राी यातायात (स्वतंत्रा प्रभार) एवं गृह विभाग राजस्थान होंगे जबकि अध्यक्षता गोपाल सिंह शेखावत सांसद राजसमंद करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री ब्रह्मदेव कुमावत , विधायक सर्वश्री महेन्द्र सिंह गुर्जर (नसीराबाद) व शंकरंिसंह रावत (ब्यावर) होंगे।

सीईओ सीआर मीणा ने किया शिविर का अवलोकन
ब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत निकटवर्ती ग्राम देलवाड़ा में आयोजित हुए शिविर में ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न विभागीय योजनाओ एवं गतिविधियों से मौके पर ही लाभान्वित कर राहत प्रदान की गई। शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह, विकास अधिकारी केसर सिंह रावत, तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया , बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण अपनी टीम सहित मुस्तैदी के साथ शिविरार्थी ग्रामीणो की समस्याओं व प्रकरणों का निस्तारण कराया। इस मौके पर जवाजा प्रधान किशन महाराज ,देलवाडा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती उमरा काठात, पूर्व सरपंच पप्पू काठात ने ग्रामीणेंा का मार्गदर्शन कर शिविर में प्रदान की जारही सुविधाओं व रियायतों का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। इस शिविर का जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी सी0आर0मीणा ने अवलोकन कर वंाछित दिशा-निर्देश संबंधित विभागीय टीमों को प्रदान किया। शिविर मंे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की टीम द्वारा आवासीय पट्टेां हेतु 305 आवेदन पत्रा तैयार कराकर उनमें से 251 पट्टे वितरित कर दिये तथा जन्म संबंधी 25 एवं मृत्यु संबंधी 18 प्रमाणपत्रा जरूरतमंदों को सुलभ कराये । इसी तरह राजस्व विभागीय टीम ने नामान्तरण संबंधी 59 प्रकरण निस्तारित कर 25 पासबुकों को आदिनांक किया, राजस्व रिकार्ड संबंधी 23 प्रतिलिपियंा प्रदान की, जनोपयोगी भूमि आवंटन संबंधी 18 प्राथ्निा पत्रा जिलास्तरीय कार्यवाही हेतु तैयार किये। साथ ही जाति प्रमाणपत्रा 66 तथा मूलनिवास संबंधी 476 प्रमाणपत्रा हाथोांहाथ बनाकर ज़ारी किये। आयुर्वेद विभागीय टीम ने 97 रोगियांे का उपचार कर तथा चिकित्सा विभाग ने 110 मरीजों को का उपचार सुलभ कराकर 24 का टीकाकरण किया। पशुपालन विभाग ने 105 पशुओं का टीकाकरण, 17 का उपचार तथा 87 पशुओं की डिवर्मिंग की। परिवहन विभाग ने दो ग्रामीणों को वरिष्ठ नागरिक पहचानपत्रा प्रदान किया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागीय टीम ने मौके पर खराब पाये 2 हैण्डपम्पों को सुधारा तथा विद्युत निगम की टीम ने एक खराब मीटर दुरूस्त किया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के बाबूलाल बागरानी तथा श्रम विभाग के निरीक्षक गोविन्द राम गहलोत ने ग्रामीणों को विभागीय योजना का लाभ उठाने हेतु समझाईश प्रदान कर लाभान्वित किया।
अभियान के तहत शिविर आज गुरूवार को यहां लगेगा शिविर
ब्यावर। प््राशासन शहरों के संग अभियान के तहत ब्यावर नगर परिषद कार्यालय परिसर में शहर के वार्ड नं0 33 व 34 हेतु 24 जनवरी को शिविर लगाया जाएगा। यह जानकारी आयुक्त नगरपरिषद श्री चारण दी। इसी तरह एससडीओ ब्यावर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियानके तहत 24 जनवरी को ग्राम राजियावास में शिविर लगाया जायेगा जिसमें ग्रामीणों को मौके पर लाभान्वित किया जाएगा।

 

 

error: Content is protected !!