अजमेर जिले में गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया गया

देवस्थान विभाग के मंत्री रामकिशोर सैनी परेड का निरीक्षण करते हुए

अजमेर। अजमेर जिले में गणतंत्र दिवस हर्ष, उमंग और उत्साह से मनाया गया । पटेल स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में राज्य के कारागार, जन अभियोग निराकरण, तकनीकी एवं अभियांत्रिकी शिक्षा व देवस्थान विभाग के मंत्री श्री रामकिशोर सैनी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। भारतीय प्रशासनिक पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी परेड कमान्डर श्री राजीव पचार के नेतृत्व में पहली बार आयोजित परेड में सीआरपीएफ, हाडी रानी महिला बटालियन, राजस्थान पुलिस पुरूष व महिला, रेल्वे पुलिस,गृहरक्षा दल, राजकीय महाविद्यालय एन.सी.सी. नेवी के केडेट्स व राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के स्काउट्स की टुकडिय़ों तथा मेयो गल्र्स स्कूल की छात्राओं के अश्वारोही दल ने भाग लिया । राजस्थान पुलिस, सेंट स्टीवंस, सोफिया, गुरूकुल पब्लिक स्कूल, तथा केन्द्रीय कारागृह के बैंड्स ने समारोह को मनोहारी बना दिया।

स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान

सैनी स्वतंत्रता सैनानियों का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन करते हुए
समारोह में बीकानेर के रोबीले

सैनी खिलाड़ी छात्रा को सम्मानित करते हुए

सैनी प्रोटोकोल अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा को सम्मानित करते हुए

मुख्य अतिथि श्री रामकिशोर सैनी ने समारोह में स्वतंत्रता सैनानी दीर्घा में उपस्थित स्वतंत्रता सैनानी श्री ईसरसिंह बेदी, श्री शोभाराम गेहरवाल, श्री रामदास गुप्ता व श्री श्रीकिशन अग्रवाल एवं स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों में श्रीमती शांतिदेवी तंवर, श्रीमती रजिया बेगम, श्रीमती रामकली, खुर्शीदा बीबी, दाउ देवी, नर्बदा देवी, श्रीमती जानकी टी. गोकलानी तथा श्री गोवर्धन लाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर नगर निगम के मेयर श्री कमल बाकोलिया व जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया भी थे । कारागार तकनीकी एवं अभियांत्रिकी शिक्षा मंत्री श्री रामकिशोर सैनी ने गणतंत्र दिवस समारोह में देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों का उत्सर्ग करने वाले शहीदों, स्वतंत्रता सैनानियों, महापुरूषों को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्र भारत के संविधान को जीने की राह दिखाने वाला बताया और यह देश मेरा है, इसकी सम्पति मेरी है, मन में राष्ट्रीयता की भावना बनाये रखते हुए इसकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया और आव्हान किया । उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने से ही राज्य और देश आगे बढ़ेगा । उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के चार वर्ष के कार्यकाल की फ्लेगशिप योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों को नागरिकों को व्यापक अधिकार देने वाला और उनके जीवनयापन, स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से अभूतपर्व प्रयास बताया । उन्होंने कहा कि धरने प्रदर्शन और विरोध से राष्ट्रीय सम्पति की होने वाली हानि का अनुमान नहीं लगाया जा सकता, इसे रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र भक्ति की भावना मन में रखने की जरूरत है ।
जिला रसद अधिकारी श्री किशोर कुमार ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा। संदेश में नये राजस्थान के निर्माण के संकल्प के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा, अन्न सुरक्षा, राजस्थान लोक सेवा गांरटी अधिनियम, सुनवाई का अधिकार, मुख्यमंत्री शहरी एवं ग्रामीण बी.पी.एल. आवास, मुख्यमंत्री पशुधन नि:शुल्क दवा वितरण, जननी शिशु सुरक्षा, सर्वशिक्षा अभियान सहित सौर ऊर्जा उत्पादन, सड़क, परिवहन, यातायात, जयपुर मेट्रो, वर्षा जल संरक्षण, सिंचाई योजनाओं एवं विभिन्न विकास कार्यक्रमों में प्राप्त उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए सबको साथ लेकर आगे बढऩे व सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया।
कारागार एवं अभियांत्रिकी शिक्षा मंत्री श्री सैनी ने समारोह में विभिन्न शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेयो कॉलेज गल्र्स स्कूल की रशमीत कौर, नंदनी सिन्हा, ऐश्वर्या बेधोतिया मयूर स्कूल की दिव्य ज्योति, सोफिया स्कूल की कनिका शर्मा तथा अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए श्री शक्तिप्रताप गुर्जर को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रोटोकोल अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा को आधार कार्ड योजना के क्रियान्वयन, तहसीलदार हरिताभ आदित्य, विकास अधिकारी श्री औंकारेश्वर को योजनाओं के सफलतापूर्वक संचालन, अजमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक की अधिशासी अधिकारी श्रीमती अभिलाषा पारीक को फील्ड कार्य, लेखाधिकारी सर्वश्री किशन गोपाल सोमानी, जिला युवा समन्वयक धर्मपाल सिंह चौधरी को युवा सशक्तिकरण, सहायक अभियंता जितेन्द्र सिंह को पेयजल योजनाओं के परिचालन, व्याख्याता श्रीमती रश्मि शर्मा को राष्ट्रीय सेवा योजना, वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती स्नेहलता पारीक को सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन, राजस्व मंडल के निजी सहायक सुधीर शर्मा को पूर्ण निष्ठा से काम करने, कनिष्ट वाणिज्य कर अधिकारी श्रीमती हेमलता को राजस्व वृद्घि में योगदान, कनिष्ट लिपिक महेन्द्र सिंह व जौय डेनियल लॉ को निर्देशों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने, प्रधानाध्यापक श्री रामकिशन भील व लेखाकार राकेश गौड तथा विनोद कुमार शर्मा अध्यापक एवं अध्यापिका श्रीमती ऋतु चौहान को स्वच्छता के प्रति प्रेरक भूमिका, पटवारी कमलेन्द्र सिंह व अजमेरी खान को दायित्वपूर्ण निर्वहन, वाहन चालक मुकेश पाराशर, स्टाफ नर्स श्रीमती सुनीता पाराशर, रमेश शर्मा व मगनीराम को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना और चिकित्सा विभाग की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, सफाई निरीक्षक सीताराम जोशी तथा जमादार सलीमुद्दीन को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।
इसके अतिरिक्त सर्वश्री जय गोयल, गोपाल सेवदा, राम जायसवाल, रूचि मेहता, गोपाल बंजारा, पंडित कैलाशनाथ दाधीच तथा ग्रामीण महिला विकास संस्थान बूबानी को सार्वजनिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया ।
सर्व शिक्षा अभियान के क्रियान्वयन में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नदी, भामोलाव, नरबद खेड़ा व घूघरा तथा अजमेर राजकीय गांधी भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय तोपदड़ा के प्रधानाध्यापक को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया । इन्हें दो हजार रूपये का चैक, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिये गये ।
कारागार तकनीकी एवं अभियांत्रिकी शिक्षा मंत्री श्री रामकिशोर सैनी ने गणतंत्र दिवस समारोह में इलेक्ट्रोनिक मीडिया रिपोर्टिंग के लिए ईटीवी के श्री जे.पी.सोनी को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।
समारोह में सेंट स्टीवन्स स्कूल की ओर से श्री जावेद खान के निर्देशन में दीक्षांत व मिली जैन ने कोम्ब्रेट फ्लाईट एरो माडलिंग का प्रदर्शन किया । विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम तथा राजस्थानी लोक सांस्कृतिक नृत्य ”म्हारी सतरंगी चुनरी चमके मनै जड़ावदार चूड़ी ला दे…. मनतीर्थ म्हारो सांवरिया प्रस्तुत किया । पर्यटन विभाग की ओर से कलाकारों के दल ने गैर नृत्य अलगोजा वाद्य यंत्र के साथ प्रस्तुत कर बीकानेर के बड़ी-बड़ी मूछों वाले दस रोबीले व्यक्तियों ने परेड की शोभा को बढ़ाया।
झांकियों का प्रदर्शन

समारोह में प्रथम आई साक्षरता प्रकोष्ठ की झांकी

समारोह में साक्षरता विभाग की ओर से लोक शिक्षा, साक्षर भारत मिशन के तहत किये जा रहे प्रयासों, चिकित्सा विभाग की ओर से कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम का संदेश देने वाली, नगर निगम की ओर से स्वच्छता, पोलीथीन बैग्स रोकथाम अभियान, जिला परिषद की ओर से निर्मल भारत अभियान, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, नगर सुधार न्यास की ओर से राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना तथा वन विभाग की ओर से वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागृति उत्पन्न करने वाली झांकियां निकाली गर्इं ।
साक्षरता प्रकोष्ठ की झांकी भारत साक्षरता मिशन ने प्रथम तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार लिया । समारोह में विधायक श्री वासुदेव देवनानी, नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, राजस्व मंडल के अध्यक्ष श्री उमराव सालोदिया, जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया, राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव के.के.पाठक, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह, पुलिस अधीक्षक रेल्वे श्री वीरभान अजवानी, नगर सुधार न्यास के सचिव के.सी.वर्मा, अतिरिक्त कलक्टर मौहम्मद हनीफ, जी.एस.राठौड़ व जे.के. पुरोहित, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी, अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री पी.एस.जाट, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव श्री मिरजूराम मीणा, न्यास के विशेषाधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड़, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस.के.नामा, संयुक्त निदेशक डॉ. वी.के.माथुर तथा श्री महेन्द्र सिंह रलावता, सेवानिवृत ले. कर्नल जगदीश सिकरवाल सहित काफी संख्या में नागरिक मौजूद थे । संचालन श्रीमती उर्मिला आर्य और रश्मि मालवीय ने किया ।
संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर कार्यालय व निवास पर ध्वजारोहण
अजमेर। गणतंत्र दिवस पर संभागीय आयुक्त कार्यालय व निवास पर उपनिदेशक श्रीमती रूद्रावती, जिला कलक्टर कार्यालय व निवास पर जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने ध्वजारोहण किया । जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह ने ध्वज फहराया । सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी ने सूचना केन्द्र पर, अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय पर प्रबन्ध निदेशक श्री पी.एस.जाट ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर जनसंपर्क अधिकारी श्री महेश शर्मा एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

विभिन्न स्थानों पर मनाया गया गणतंत्र दिवस
अजमेर नगर निगम कार्यालय में महापौर कमल बाकोलिया ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर नगर निगम के प्रशासनिक स्टाफ सहित समस्त पार्षद व कर्मचारी मौजूद थे। कमल बाकोलिया और डिप्टी मेयर अजीत सिंह ने निगम में मौजूद गांधीजी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया व सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तत्पश्चात लड्डुओं का वितरण किया गया।
जयपुर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में शहर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। सेवादल के मुख्य संगठक शेलेन्द्र अग्रवाल और उनके सेवादल साथियों ने ध्वज को सलामी दी।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केन्द्रय प्रथम में पुलिस उपमहानिरीक्षक रामचरित्र ने क्वार्टर गार्ड पर उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रपति और बल के महानिदेशक द्वारा अधिकारियों और कार्मिकों को उनके द्वारा किये गये प्रशंसनीय कर्तव्यनिष्ठा, सेवा निष्पादन के लिये प्रदान किये गये पदकों से सम्मानित किया।
लोको कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर गुप्ता ने लोको ग्राउण्ड पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर सलामी ली। उन्हें रेल्वे पुलिस की गारद ने सलामी दी।
हिन्दुस्तान मशीन टूल्स के ब्यावर रोड स्थित वर्कशॉप पर महाप्रंबधक उत्पादन एम राजगोपाल ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। एचएमटी सुरक्षा गार्ड, भटनागर आदर्श विद्यालय, सरस्वती बाल मंदिर सुभाष नगर, पब्लिक फिजिकल प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने परेड में भाग लिया।
जिला परिषद कार्यालय में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने राष्ट्रीय ध्यज फहरा कर सलामी दी। जिला परिषद के सभागार में राजकीय कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारी, कार्मिकों और मिडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया। आखिर में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, विधायक वासुदेव देवनानी, भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, एसीओ जिला परिषद सुरेश सिंधी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
सेंट एंस्लम्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में बिशप पायस डिसूजा ने मार्च पास्ट की सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। सैंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल में प्राचार्य सिस्टर फ्रांसिस ने अतिथियों का स्वागत कर पर्व की बधाई दी। छात्राओं ने रंगारंग देशभक्ति के तरानों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल में देशभक्ति का संचार कर दिया। गुलाब देवी मथुरा प्रसाद आर्य कन्या विद्यालय में स्कूल प्राचार्य नन्दनी माथुर ने ध्वजारोहण किया। स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

error: Content is protected !!