मां तुझे सलाम नाटक का मंचन किया गया

अजमेर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या अजमेर क्लब में शुक्रवार शाम शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी लाखनसिंह द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक मां तुझे सलाम का मंचन किया गया। इसमें छोटे छोटे बच्चों ने अपनी रंगमंचीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों से खूब दाद पाई। नाटक में दिखाया गया कि भारत माता विभिन्न तरह की बुराइयों के कारण पीडि़त है। इनमें नक्सलवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता जैसी बुराइयां शामिल हैं। दुखी भारत माता जब अपनी रक्षा के लिये निहारती है तो उसे संभालने के लिये किसी को भी फुरसत नहीं दिखती। ऐसे में लाचार भारत माता भाव विव्हल हो उठती है और नन्हें सैनिक आकर वन्दे मातरम कहते हुए भारत माता की रक्षा का संकल्प लेकर भारत माता को सान्तवना देते हैं। वहीं वन्दे मारतम एक शाम देश भक्तों के नाम कार्यक्रम में विविधा कला केन्द्र की दृष्टि रॉय के निर्देशन में विविधा के ग्रुप की छात्राओं ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी।
error: Content is protected !!