स्वामी धर्मप्रेमानंद ने की लोगों जिज्ञासा शांत

अजमेर। श्रीनगर रोड स्थित होटल दाता इन में आध्यात्मिक सभा को सम्बोधित करते हुए चिति संधान योग के संस्थापक स्वामी धर्मप्रेमानन्द सरस्वती महाराज ने आध्यात्मिक स्वास्थ्य के बारे में लोगों की जिज्ञासा को शान्त किया। साथ ही बताया कि योग के साथ किस तरह से तन और मन को स्वस्थ रखा जाता है। ऋषिकेश से आये योग ऋषि ओंकारानन्द सरस्वती ने शरीर विज्ञान की विवेचना कर हास्यम और हेल्थ के बारे में बताया। इस मौके पर स्वामी धर्मप्रेमानंद की शिष्या अनादि सरस्वती ने बताया कि किस तरह मन को ठीक रखा जाता है। यदि शरीर बीमार है तो मन के मनोबल से शरीर को ठीक किया जा सकता है। यदि मन खराब है तो स्वास्थ्य भी खराब होगा। कार्यक्रम के आयोजक नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि होटल दाता इन में प्रतिमाह आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। संस्था के उपाध्यक्ष जसराज जयपाल ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!