एचबीसी में गहराया वेतन का संकट

राजस्थान से प्रसारित प्रादेशिक चैनल एचबीसी में एक बार फिर से स्ट्रिंगरों के वेतन का संकट आ गया है. जबसे यह चैनल लांच हुआ है तभी से यह चैनल स्ट्रिंगरो की सेलरी को लेकर कुचर्चा में रहा है. अभी भी तीन तीन महीने तक सेलरी के लिए स्ट्रिंगरों को मुंह ताकना पड़ रहा है. खबरों के लिए दिन ब दिन स्ट्रिंगरो पर ‘ऊपर’  से लगातार दबाव बनाया जा रहा है. कभी डे प्लान तो कभी विशेष स्टोरी के नाम पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है लेकिन ऐसे में यदि कोई स्ट्रिंगर सेलरी के बारे में बात करता है तो उसे प्यार से पुचकार कर टरका दिया जाता है. इस बार की यदि बात करें तो पिछले चार महीने से स्ट्रिंगरों की सेलरी रुकी हुई है. बार-बार आ रही इस समस्या से परेशान होकर कई स्ट्रिंगर अब दुसरे चैनलों के साथ जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

एक स्ट्रिंगर द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.

भडास फोर मीडिया डॉट कॉम से साभार

error: Content is protected !!