प्रशासन गांवों के संग अभियान में पट्टें वितरित

ब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा के रूपनगर पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविरमें एसडीओ इन्द्रजीत सिंह, तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया तथा विकास अधिकारी केसरसिंह रावत सहित अन्य विभागीय विभागीय अधिकारियों की टीमों द्वारा पंचायत क्षेत्रा के लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से मौके पर ही उनकी समस्याओं व प्रकरणों का निवारण कर राहत प्रदान की गर्इ्र। इस शिविर में जवाजा प्रधान किशन महाराज तथा सरपंच हलीमी , पूर्व सरपंच सम्मा काठात सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणांे का मार्गदर्शन कर शिविर में देय सुविधाओं से उठाने हेतु प्रेरित किया। रूपनगर शिविर में ग्रामीण विकास व पंचायतराज विभाग द्वारा बीडीओ केसरसिंह रावत के निर्देशन मंे 210 आवासीय पट्टे प्राप्ति हेतु ग्रामीणों से आवेदन लिये गये। इनमें से 135 पट्टे शिविर दौरान ही तैयार करलिये जाने वितरण किया। शिविर में प्रधान किशन महाराज व सरपंच हलीमी, एसडीओ इन्द्रजीत सिंह, बीडीओ केसरसिंह रावत, तहसीलदार श्री कासोटिया ने अपने हाथों से बीपीएल मोहन लाल / लालाराम (नीमड़ी चौड़ा), असरफ / लाला , उगमराम / कानाराम मेघवाल, हीरा खां / अमराद (सभी फतेहगढ़सल्ला) व श्रीमती छोटी /मदन सिंह (जौहरखेड़ा) सहित अन्य व्यक्तियों को पट्टे बांटे । इसमौके पर शिविर प्रभारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को पट्टे के माध्यम से उनके आवास का मालिकाना हक प्राप्ति उनके लिए भविष्य में लाभकारी रहेगा। बीडीओ ने कहाकि शिविर में प्राप्त पट्टे संबंधी 85 शेष आवेदनपत्रों पर अतिशीघ्र समुचित कार्यवाही करदी जाएगी। शिविर में आबादी विस्तार संबंधी 16 प्रस्ताव तथा पंेशन स्वीकृति हेतु 42 प्रार्थनापत्रा तैयार किये गए। राजस्व विभाग की टीम ने 6 नामान्तरण तस्दीकी, 7 बंटवारांे का निस्तारण, 45 प्रतिलिपियां ज़ारी करने तथा 54 पासबुक मिलान का कार्य कर काश्तकारांे को राहत रिकार्ड में नरेन्द्र सिंह का नाम शुद्धिकरण हुआ 50 वर्षाे बाद रूपनगर पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवांे के संग अभियान का शिविर ग्राम नीमड़ी चौड़ा के निवासी रिटायर्ड डीएसपी नरेन्द्र सिंह के लिए खुशी की सौगात लेकर आया। नरेन्द्र सिंह की पुस्तैनी खातेदारी ज़मीन मंे 50 वर्षाे से नाम अशुद्ध ‘ नीबा ’ चला आरहा था। वयोवृद्ध नरेन्द्र सिंह स्वयं पुलिस विभाग में होने के उपरांत भी राजस्व रिकार्ड में नाम सही कराने हेतु दर-दर की परेशानी अनुभव कर रहे थे । उन्होंने शिविर में उपस्थित होकर शिविर प्रभारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह तथा तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया को अपना दुखड़ा सुनाया तो अधिकारियों ने उसे गंभीरता लिया और संबंधित को वांछित निर्देश दिये । निर्देशों पालना करतेहुए राजस्व टीम द्वारा शिविर दौरान ही उक्त अशुद्धि को राजस्व रिकार्ड्र में दुरूस्त कर दीगई।इससे प्रफुल्लित वयोवृद्ध नरेन्द्रसिंह हो उठे और शिविर में हुए इस कार्य केलिए शिविर प्रभारी तथा राजस्व टीम के प्रति साधुवाद प्रकट किया। शिविर में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने 15 बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण तथा 118 मरीजों कर जबकि आयुर्वेद विभागीय टीम ने 125 व्यक्तियो को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर लाभान्वित किया। पशुपालन विभाग ने 120 पशुओं को टीके लगाएं, 52 पशुओं का इलाज तथा 305 पशुओं की डिवर्मिंग की। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने पालनहार योजना के तहत 3 व्यक्तियों से आवेदन तथा रोड़वेज टीम ने 3 वरिष्ठ नागरिकों केा पास प्रदान किये। विद्युत निगम की टीम ने पंचायत क्षेत्रा के खराब मीटर संबंधी शिकायत सुनकर 21 मीटर बदलें। टीम द्वारा पंचायत के बिलातांे का बाड़िया में प्रधान किशन महाराज के साथ मौके पर गई । इस बाड़िया में विद्युत नहीं है। ग्रामीणों के द्वारा विद्युत की परेशानी का दुखडा प्रधान जवाजा को सुनाया । इस प्रधान किशन महाराज ने उन्हें आश्वस्त किया कि मुख्य मंत्राी विद्युत योजना के तहत बिलातोंका बाड़िया को जुडवाने का प्रयास किया जाएगा। कृषि विभाग की टीम ने फव्वारा सैट एक व कृषियंत्रा सेैट एक पर देय अनुदान संबंधी पत्रावलियां तथा ग्राम जौहरखेड़ा के एक कृषक केा ढाई बीघा में नीबू उद्यान लगवाने संबंधी पत्रावली मौके पर तैयार की।साथही 15 कृषकों को मेैथी जैसी फसल में चैपा कीट की रोकथाम बाबत् तकनीकी जानकारी प्रदान की। आईटीआई अनुदेशक गोपालसिंह द्वारा नवयुवकों को आईटीआई प्रशिक्षण से होने वाले लाभों की जानकारी दी। सहकारिता विभाग ने तीन अदेयप्रमाणपत्रा तथा चार किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये। शिक्षा विभाग की बीईर्इ्रओ धीरज शर्मा द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूपनगर, छोटी रूपनगर व चौडानीमड़ी हेतु खेल मैदान आवंटन हेतु आवेदन शिविर में तैयार किये।

प््राशासन शहरों के संग अभियान के तहत 55 पट्टे ज़ारी

ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को ब्यावर नगरपरिषद कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर दौरान 55 पट्टे ज़ारी किये गए। आयुक्त नगरपरिषद राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि आज ज़ारी हुए इन पट्टों मंे 15 पट्टे कच्ची बस्ती के भी शामिल है।

बुधवार को इनके लिए लगेगा शिविर

ब्यावर। नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को शहर के वार्ड नं0 37 व 38 हेतु नगरपरिषद कार्यालय परिसर में शिविर लगाया जाएगा।
इसी तरह एसडीओ इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि प्रशासन गांवों के तहत अभियान के तहत बुधवार 30 जनवरी को ग्राम देवाता में शिविर लगाकर ग्रामीणेंा को लाभान्वित किया जाएगा।

error: Content is protected !!