एसडीओ ने शिविर में ग्रामीणों को पहुंचाई राहत

ब्यावर। ब्यावर उपखण्ड के नून्द्रीमेन्द्रातान ग्राम में शुक्र्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाये गए शिविर मंे प्रभारी अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह के निर्देशन में बीडीओ केसरसिंह रावत, तहसीदार भंवरलाल कासोटिया तथा अन्य विभागों की टीमों ने इस पंचायत के लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं व कार्यक्रमों से लाभान्वित किया। शिविर में जवाजा प्रधान किशन महाराज तथा ग्राम सरपंच श्रीमती मीरां देवी ने ग्रामीणों को शिविर में देय सुविधाओं का फायदा उठाने हेतु मार्गदर्शन दिया। शिविर में 784 मूलनिवास प्रमाणपत्रा, 793 जाति प्रमाणपत्रा ज़ारी कर उल्लेखनीय कार्य किया। शिविर में राजस्व टीम ने बंटवारे संबंधी 15, नामान्तरण के 78, प्रतिलिपि देने के 182 , पासबुक आदिनांक के 77 प्रकरणों निस्तारित कर भूमि आवंटन संबंधी 20 प्रस्ताव अग्रिम कार्यवाही हेतु लिये। श्रमकल्याण टीम ने भवन व अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण अधिनियम के तहत लाभान्वित होनेवाले 11 कर्मकारों को सैलेक्ट कर लिया।
ग््राामविकास एवं पंचायती राज विभाग टीम ने नियम 157(1) के तहत 187 तथा नियम 158 के तहत 124 आवेदन लेकर पट्टे संबंधी 300 प्रकरण निस्तारित किये ।इन पट्टेंा में इन्दिरावास संबंधी 15 निःशुल्क पट्टे भी शामिल हैं। विभाग ने जन्म के 60 व मृत्यु के 40 प्रमाणपत्रा बनाकर जरूरतमंदों को दिये तथा पेंशन संबंधी प्राप्त 25 में से पूर्णरूपसे सही पाएं 17 प्रकरण स्वीकृति हेतु भिजवाएं। साथ ही 10 मामलों में भूमि चिन्हीकरण किया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने पालनहार योजना के तहत 5 आवेदन भराये। विद्युत निगम की टीम ने पंचायत क्ष्ेात्रा के खराब 20 मीटरों को बदला। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने मेड़िया ग्राम के दो तथा नून्द्रीमेन्द्रातान गांव के भी दो खराब हैण्डपम्पों को सुधारकर ग्रामीणों के अनुरोध पर नून्द्रीमेन्द्रातान के राजकीय प्राथमिकविद्यालय – क्रमशः नून्द्रीमेन्द्रतान तथा बिलातोंका बाड़िया में एक-एक नया हैण्डपम्प खुदवाने हेतु संबंधी प्रस्ताव अग्रिम कार्यवाही हेतु बनाया। रोड़वेज द्वारा 10 वरिष्ठ नागरिकांे हेतु पहचानपत्रा प्रदान किये गए। सीडीपीओ द्वारा सिरौला केन्द्र केलिए अंागनबाड़ी कार्यकर्ता तथा अलीनगर व नून्द्रीमेन्द्रातान-प्रथम केन्द्र केलिए आशा सहयोगिनी चयन हेतु ग्रामपंचायत को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया। पशुपालन विभाग टीम ने 201 पशुओंका टीकाकरण, 25 का उपचार तथा 328 पशुओं की डिवर्मिंग कर पशुपालकों को 50 पोस्टर बांटे। आयुर्वेद विभाग टीम ने 109 मरीजों का उपचार किया जबकि मेडिकल टीम द्वारा 240 मरीजों का निशुल्क इलाज , 32 का टीकाकरण तथा 18गर्भवती महिलाओं को पंजीयन किया। आईटीआई ने 79 युवाओ को औद्योगिक प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्रदान की। अति0बीईईओ धीरज की टीम ने पंचायत क्षेत्रा के चार विद्यालयेंा हेतु खेलमैदान के प्रस्ताव लिये।

33 नसबंदी ऑपरेशन किये
ब्यावर। किशनपुरा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर 31जनवरी को लगाये गए परिवार कल्याण शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0सी0पी0सैन एवं सर्जन डॉ0 गुरूबच्चन सिंह की टीम ने 33 महिलाआंे का नसबंदी ऑपरेशन कर उन्हें सीमित परिवार के फायदों से लाभान्वित किया ।
सूरजपुरा पंचायत के 58 भवननिर्माण कर्मचारो को मिलेगा लाभ
ब्यावर। भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण अधिनियम के तहत श्रमकल्याण विभाग ब्यावर ने सूरजपुरा पंचायत क्षेत्राके 58 व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने हेतु चयन किया है। विभाग के निरीक्षक गोविन्द राम गहलोत ने बतायाकि शिविर दौरान चयनित हुए उक्त किसी कर्मकार की काम के दौरान मृत्यु होने जाने पर 75 हजार रूपये,एवं अंग भंग होजाने पर 37 हजार 500 रूपये तथा सामान्य मृत्यु की दशा में 30 हजार रूपये की राशि का लाभ देय होगा। उन्होंने बताया िकइस योजनाके तहत प्रथम बार पंजीयन हेतु मात्रा 85 रूपये एक वर्ष केलिए तथा एक वर्ष बाद नवीनीकरण हेतु मात्रा 60 रूपये की शुल्क ही लाभार्थी कर्मकार को देनी होती है। योजना के तहत 18 से 60 वर्ष के कर्मकार जुड सकते है। अधिक जानकारी हेतु श्रमकल्याण अधिकारी कार्यालय ब्यावर से सम्पर्ककिया जा सकता है।

श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय का वार्षिक समारोह आज
ब्यावर। श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय ब्यावर का वार्षिक पारितोषिक वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह आज 2 फरवरी को सायं साढे़ 5 बजे आयोजित किया जारहा है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कान्ता जैन के अनुसार सामारोह में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ0 वीणा प्रधान तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सर्वश्री लक्ष्मी चन्द तालेड़ा (जयपुर) एवं मिठ्ठा लाल तालेड़ा (चैन्नई) शिरकत करेंगे।

भंवरलाल गोठी स्कूल का वार्षिक समारोह 3 फरवरी को
ब्यावर। भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल ब्यावर वार्षिक पुरूस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह रविवार 3 फरवरी को सायं 6 बजे आयोजित होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र शर्मा के अनुसार समारोह में मुख्य अतिथि अजमेर जिला कलेक्टर वैभव गालरिया तथा विशिष्ट अतिथि ब्यावर एसडीओ इन्द्रजीत सिंह होंगे।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर
ब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा के शनिवार 2 फरवरी को मालातोंकी बेर में तथा सोमवार 4 फरवरी को रावतमाल में ग्रामीणांे के हितार्थ शिविर लगाकर उनकी समस्याओं एवं प्रकरणों की मौके पर ही सुनवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!