अब खुल कर दावेदारी करेंगे छीतरमल टेपण

जिला लघु उद्योग केन्द्र में रोजगार अधिकारी के पद से वीआरएस ले चुके छीतर मल टेपण इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी खुल कर करेंगे। ज्ञातव्य है कि वे लंबे अरसे से दावेदारी करते रहे हैं, मगर तब सरकारी नौकरी की मर्यादा आड़े आती थी। हालांकि वे पहले भी पिछड़े तबके के लोगों को न्याय दिलवाने में जुटे रहते थे, मगर अब खुल कर फुल टाइम इसी काम में जुटने जा रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने वकालत का पेशा भी शुरू करने का निर्णय किया है और जिला बार एसोसिएशन में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उनकी मंशा गरीबों की फ्री में वकालत करने की है, जिससे उन्हें जनाधार बनाने में मदद मिलेगी।
आपको बता दें कि टेपण अखिल भारतवर्षीय खटीक महासभा, पुष्कर के अध्यक्ष हैं। अपने समाज एवं एससी-एसटी वर्ग के लिए सामाजिक कार्य करने एवं मदद करने के लिए वे अलग ही पहचान बना चुके हैं। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उनकी खटीक समाज के लगभग दस हजार वोट हैं, जिन पर उनकी गहरी पकड़ है। अब तक की समाजसेवा, समाज के पर्याप्त वोट और एससी-एसटी वर्ग में पेठ के दम पर वे दमदार तरीके से दावेदारी करेंगे। उन्होंने गुलाबबाड़ी, आदर्श नगर समेत दक्षिण विधानसभा में जनाधार बढ़ाने के लिए जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है। करीब 50 हजार परिवारों के टेलीफोन नंबरों का रिकॉर्ड भी टेपण ने एकत्रित कर अपनी तैयारी को पुख्ता किया है।
ज्ञातव्य है कि टेपण गुजरे 33 साल से एमएलए के टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। 1880 में पहली दफा केकडी से टिकट मांगा था और उसके बाद तीन बार अजमेर दक्षिण से टिकट की दावेदारी कर चुके हैं। मगर अब तकं कांग्रेस ने इन्हें ने मौका नहीं दिया। इस दरम्यान में इन्होंने करीब 14 विभागों में प्रतिनियुक्ति पर नौकरी करते हुए अपनी पेठ बनाने का काम किया। वीआरएस लेने के बाद टिकट की चाह में कभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो कभी केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट के दर हाजिरी दे रहे हैं।
हालंाकि टेपण की महत्वाकांक्षा अपनी जगह है, मगर आपको बता दें कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक ललित भाटी की दावेदारी को कमजोर नहीं आंका जा सकता। वे कोली समाज के सर्वाधिक मजबूत नेता हैं। केंद्रीय कंपनी मामलात राज्य मंत्री सचिन पायलट को लोकसभा चुनाव में कोलियों का समर्थन दिलवाने के कारण संभव है वे उन्हें सपोर्ट करें। वर्तमान में वे शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता का सहयोग करते हुए पायलट खेमे के प्रमुख नेताओं में शुमार हैं। यूं अजमेर दक्षिण सीट पर पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल की नजरें भी टिकी हैं। हालंाकि पिछले चुनाव में भाटी के निर्दलीय रूप से मैदान में उतर जाने के कारण भाजपा की विधायक श्रीमती अनिता भदेल से हार चुके हैं। सचिन पायटल से उनकी नाइत्तफाकी किसी से छिपी नहीं है। अन्य दावेदारों में खटीक समाज के ही कांग्रेसी पार्षद विजय नागौरा भी दावेदारी का मानस रखते हैं। उन पर नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शहाणी का हाथ है। वैसे टेपण की अपने खटीक समाज में नागौरा से कहीं अधिक पकड़ और पहचान है। ऐसे में टेपण की दावेदारी उनसे ज्यादा मजबूत हो सकती है। शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप यादव भी एक मजबूत दावेदार के रूप में सामने आ सकते हैं। वे भी पिछले लंबे अरसे से टिकट मांगते रहे हैं। अब देखना ये है कि इन पांच दावेदारों में से किसकी किस्मत चेतती है।
-तेजवानी गिरधर

error: Content is protected !!