रेल मन्त्री जी के नाम खुला पत्र

आदरणीय रेल मन्त्री जी,
सादर अभिवादन!
अभी कुछ दिन पहले रेल किरायो में बढ़ोतरी हुयी है, अत: यह अपेक्षा है कि इस बार रेल बजट में किराये की बढ़ोतरी नहीं होगी. कुछ एक सुझाव आपको देना चाहूँगा और आपसे निवेदन है कि इन पर अवश्य ध्यान दें:
k1. रेल के डिब्बो में व स्टेशन पर सफाई का विशेष ध्यान रखने की घोषणा की जाए. अकसर यह मैंने यात्रा के दौरान देखा है कि रेल डिब्बों में चूहे व कॉकरोच घूमते रहते हैं.
2. कृपया पिछले रेल बजट भाषणों को देखें, ममता बनर्जी (जब रेल मन्त्री थी) ने घोषणा की थी कि अजमेर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जायेगा, पर अभी तक नहीं बना. कृपया इस ओर ध्यान देवे, पुन: घोषणा कर शीघ्र अमली जामा पहनाया जाए.
3. अजमेर से कोटा को सीधे रेल मार्ग से जोड़ने की घोषणा कर शीघ्र अमल किया जाय.
4. अजमेर स्टेशन के दोनों ओर टिकट काउंटर व यात्रियों के आने जाने की सुविधा होनी चाहिये.
5. अजमेर से एर्नाकुलम वाली ट्रेन के फेरों की संख्या बढ़ायी जाए.
6. अजमेर से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली नयी ट्रेनों की घोषणा की जाएँ.
धन्यवाद.
भवदीय,
केशव राम सिंघल

error: Content is protected !!